नागपंचमी पर आजमाए गये पहलवानी के दांव


नागपंचमी पर आजमाए गये पहलवानी के दांव
रामनगरः- नाग पंचमी पर्व पर शुक्रवार को रामनगर के विभिन्न अखाड़ों पर पहलवानी के दांव आजमाए गए। कहीं अखाडों की पूजा की गई तो कहीं दंगल आयोजित किया गया। बलुआ घाट स्थित द्वारिका पहलवान के अखाड़े में दंगल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित भाजयुमों के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने कहा कि आज के दौर में अपनी परंपराओं को कायम रखते हुए स्वास्थ्य के लिए पहलवानी करना और इसके जरिये देश का नाम रोशन करने का जज़्बा कुश्ती को खास बनाता है। अखाड़े के संस्थापक द्वारिका पहलवान ने पहलवानों को अपनी शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन अखाड़ा समिति के अयोध्या प्रसाद निषाद ने किया।संतोष द्विवेदी,अशोक साहनी,नंदलाल चौहान,मुन्ना निषाद,अयोध्या निषाद,बबलू निषाद,द्वारिका साहनी,रोहित साहनी,राहुल पहलवान,चन्दन पहलवान,मुरारी निषाद,अरविंद खरवार,दिनेश पहलवान,राजू पहलवान,कस्बा प्रभारी घनश्याम मिश्रा भी उपस्थित रहे। दूसरी तरफ शास्त्री चौक स्थित नत्था पहलवान के अखाड़े में भी पूजा पाठ के बाद कुश्ती के दांव पेंच आजमाए गए। वहीं घरों में नाग देवता की पूजा की गई।
रिपोर्ट- संजय यादव..रामनगर वाराणसी
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
