योगेश बने पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष


Varanasi ki aawaz
योगेश बने पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष
रामनगरःवरिष्ठ पत्रकार योगेश भान शर्मा रामनगर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। एसोसिएशन की सोमवार की शाम हुई बैठक में सर्वसम्मति से उनको अध्यक्ष चुना गया। उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा। इसके अलावा
विजयानन्द,रमेश कुमार सैय्यद नैयर और डॉ आर के सिंह उपाध्यक्ष , जसवंत सिंह महामंत्री पद की जिम्मेदारी निभाएंगे। जब कि कोषाध्यक्ष एस के यादव को बनाया गया।
संजय पाण्डेय, वली अहमद और मनोज श्रीवास्तव को संयुक्त मंत्री पद का दायित्व सौंपा गया है। संजय यादव को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शबी हुल हसन फ़ात्मी, बाकर रज़ा और सुभाष यादव कार्य करेंगे।

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
