•   Thursday, 17 Apr, 2025
Yogesh became the president of Journalist Association

योगेश बने पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

योगेश बने पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष

रामनगरःवरिष्ठ पत्रकार योगेश भान शर्मा रामनगर पत्रकार  एसोसिएशन के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। एसोसिएशन की सोमवार की शाम हुई बैठक में सर्वसम्मति से उनको अध्यक्ष चुना गया। उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा। इसके अलावा
 विजयानन्द,रमेश कुमार  सैय्यद नैयर और डॉ आर के सिंह उपाध्यक्ष , जसवंत सिंह महामंत्री पद की जिम्मेदारी निभाएंगे। जब कि कोषाध्यक्ष एस के यादव को बनाया गया। 
संजय पाण्डेय, वली अहमद और मनोज श्रीवास्तव को संयुक्त मंत्री पद का दायित्व सौंपा गया है। संजय यादव को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शबी हुल हसन फ़ात्मी, बाकर रज़ा और सुभाष यादव कार्य करेंगे।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)