•   Sunday, 20 Apr, 2025
dead body found in pit of varanasi jalali patti vegetable market

वाराणसी जलाली पट्टी सब्जी मंडी के गड्ढे में मिला शव

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी जलाली पट्टी सब्जी मंडी के गड्ढे में मिला शव

वाराणसी:-मंडुवाडीह थाना अंतर्गत बरेका चौकी क्षेत्र के जलाली पट्टी सब्जी मंडी के पीछे गड्ढे में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। प्राप्त जानकारी अनुसार जलाली पट्टी सब्जी मंडी के पीछे गड्ढे में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंचे बरेका चौकी इंचार्ज विनोद कुमार पटेल ने शव को गड्ढे से बाहर निकाल कर स्थानीय लोगों से शिनाख्त कराया तो पता चला यह व्यक्ति बलिया का रहने वाला है इसका नाम प्रेम शंकर यादव ग्राम सागरपाली थाना फेफना का रहने वाला है यहां पहाड़ी गांव में अपने भाई सत्य नारायण यादव के यहां दवा कराने के लिए आया था उसे मिर्गी के दौरे पड़ते थे। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
Comment As:

Comment (0)