वाराणसी जलाली पट्टी सब्जी मंडी के गड्ढे में मिला शव


Varanasi ki aawaz
वाराणसी जलाली पट्टी सब्जी मंडी के गड्ढे में मिला शव
वाराणसी:-मंडुवाडीह थाना अंतर्गत बरेका चौकी क्षेत्र के जलाली पट्टी सब्जी मंडी के पीछे गड्ढे में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। प्राप्त जानकारी अनुसार जलाली पट्टी सब्जी मंडी के पीछे गड्ढे में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंचे बरेका चौकी इंचार्ज विनोद कुमार पटेल ने शव को गड्ढे से बाहर निकाल कर स्थानीय लोगों से शिनाख्त कराया तो पता चला यह व्यक्ति बलिया का रहने वाला है इसका नाम प्रेम शंकर यादव ग्राम सागरपाली थाना फेफना का रहने वाला है यहां पहाड़ी गांव में अपने भाई सत्य नारायण यादव के यहां दवा कराने के लिए आया था उसे मिर्गी के दौरे पड़ते थे। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
