जमीन एक नक्शे पास दो तीसरी पर अटका मामला फर्जीवाड़ा आगरा विकास प्राधिकरण भू माफिया को दे रहा संरक्षण
जमीन एक नक्शे पास दो तीसरी पर अटका मामला फर्जीवाड़ा आगरा विकास प्राधिकरण भू माफिया को दे रहा संरक्षण
आगरा। वाराणसी की आवाज। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने करने वाले भूमाफियाओं का बिल्डरों पर एडीए विभाग के अधिकारियों की कितनी मेहरबानी है कि एक ही जगह के दो-दो बार नक्शा पास होने के बाद भी बिल्डरों का मानचित्र स्वीकृत कर लिया जाता है ।और इस खेल में नगर निगम अधिकारी भी अछूते नहीं रहे हैं जबकि श्री रामकृष्ण सहकारी आवास समिति लिमिटेड के तत्कालीन सचिव द्वारा एडीए के अधिकारियों को शपथ पत्र देकर मानचित्र तैयार कराया है ।जबकि तीनों बैनामा के द्वारा बेची गई जमीन जिसका रकबा प्रत्येक 0.2592 हेक्टेयर यानि की कुल क्षेत्रफल 77 76 वर्ग मीटर है ।जबकि संपूर्ण भूमि का प्रयोग पूर्व में ही सरयू धाम कॉलोनी में किया जा चुका है। श्री रामकृष्ण सरकारी समिति लिमिटेड के पूर्व सचिव द्वारा एडीए विभाग में शपथ पत्र देकर सरयू धाम का मानचित्र स्वीकृत कराया जा चुका है। श्री रामकृष्ण सरकारी आवास समिति लिमिटेड ने मौजा घटवासन मुस्तक्किल में गाटा संख्या 317/ 12 में गणेशी पुत्र स्वर्गीय नंनिगा से दिनांक 12 11 2001 को दो बैनामों के माध्यम से 5184 वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी। जिसकी वही संख्या एक जिलद संख्या 3529 परस्ट संख्या 159 /176 व 177/196 क्रम संख्या 4926 व 4927 है चेतराम से 30 9 2004 को रखवा 2592 वर्ग मीटर का बैनामा कराया इसकी बही संख्या एक व जिलद संख्या 599 है श्री रामकृष्ण सहकारी आवास समिति के पूर्व सचिव द्वारा 2001 में गणेशी से खरीदी गई गाटा संख्या 317/12 की भूमि को 2003 में आस्था सरकारी आवास समिति हुआ चारूल आवास समिति वी एन कुछ व्यक्तियों को बिना किसी सत्यापन व नक्शा स्वीकृत के प्लाट संख्या के आधार पर लगभग 3500 वर्ग मीटर भूमि का बैच दिया था ।उसके बाद ही रामकृष्ण सहकारी आवास समिति के पूर्व सचिव व चारूल सहकारी आवास समिति के सचिव ने मिलकर 2005 में आगरा विकास प्राधिकरण से। घाटा संख्या 317/12 में नक्शा स्वीकृत क्षेत्र शपथ पत्र प्रस्तुत किया ।जिसमें जो बन में संलग्न किए गए वह 2001 में गाटा संख्या 317/ 12 में गणेश जी से कराए गए दो बैनामा व उन्हें बैनामों के आधार पर चारुल आवास समिति को 2003 में किए गए बनाने संलग्न किए। 7416.47 वर्ग मीटर सरयू धाम कॉलोनी को 26 4 2005 में आगरा विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कर लिया गया उसके बाद श्री रामकृष्ण सहकारी आवास समिति का सचिव बदलने के बाद 2007 में आगरा विकास प्राधिकरण से गाटा संख्या 317/12 में इन्हीं गणेशी द्वारा 2001 में किए गए बैनामें पर 2004 में चेतराम से कराए गए बेनामे के आधार पर नए सचिव विजय गुप्ता द्वारा आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मिली भगत कर 7428.83 वर्ग मीटर की नई कॉलोनी वैभव रेजीडेंसी का नक्शा 2007 में स्वीकृत कर दिया गया। जिसमें नकशे में 36 प्लॉट स्वीकृत कराई गये वही मौके पर 59 प्लॉट बेच दिए गए । इसी क्रम में एक बार पुनः श्री रामकृष्ण सहकारी आवास समिति का सचिव बदलने के बाद विजय गुप्ता द्वारा नए सचिव रवि शंकर शर्मा से 7 12 2022 में आगरा विकास प्राधिकरण में यौवन स्टेट पार्ट का खसरा संख्या 317 / 12 का ऑनलाइन आवेदन आगरा विकास प्राधिकरण में कर दिया वह 2001 में गणेश जी द्वारा किया गया, वहीं बैनामा संलग्न किया गया जिसका प्रयोग वैभव रेजीडेंसी हुआ सरयू धाम में पूर्व में हो चुका था और 13 12 2023 को नगर निगम से एनओसी व मानचित्र स्वीकृत हेतु 35899 जमा कराए गएl