वाराणसी ग्रामीण अंचल में आयोजित हुआ नि:शुल्क योग शिविर


वाराणसी ग्रामीण अंचल में आयोजित हुआ नि:शुल्क योग शिविर
योग सप्ताह के अवसर पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी भावना द्विवेदी के निर्देशन में पहल मनोचिकित्सा एवं परामर्श केंद्र, भट्टी, लोहता, वाराणसी द्वारा एक दिवसीय निशुल्क तनाव प्रबंधन एवं योग शिविर का आयोजन किया गया जिस में जिले के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता किया कार्यक्रम में आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया, चंदौली के भी छात्र छात्राओं सहित कॉलेजों के डॉ नागेंद्र कुमार, देवेंद्र मिश्र, भरत जी,विपिन सिंह, बिपिन कुमार व अन्य शिक्षक-गण जुड़कर योगाभ्यास किया।
वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार तिवारी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में हर व्यक्ति को तनाव प्रबंधन के उपायों को अपनाना चाहिए क्योंकि तनाव की स्थिति में कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी योग्य है वह अपनी योग्यता एवं कौशल का उपयोग करने में सक्षम नहीं होता है।
अध्यक्षीय संबोधन में आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया, चंदौली के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह यादव (पीईएस) ने कहा कि योग भारतवर्ष में प्राचीन काल से ही शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने का उत्तम साधन रहा है माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से आज योग पूरी दुनिया को राह दिखाने का काम कर रहा है।
योग प्रशिक्षक श्री मनीष कुमार पांडेय ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया। विशेष रुप से छात्रों को ध्यान का केंद्रण की समस्या से निजात पाने के लिए एवं स्मृति क्षमता को बनाए रखने के लिए योग आसनों का अभ्यास कराया। तनाव प्रबंधन, उच्च रक्तचाप, शुगर, बाल झड़ने की समस्या एवं अन्य बीमारियों के लिए भी योगाभ्यास कराया गया। श्री आनंद मोहन मिश्रा, चीफ फार्मासिस्ट, जिला कारागार, वाराणसी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह कार्यक्रम समाज के लिए अत्यंत उपयोगी है, इन आयोजनों को सतत रूप से किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में आनंद मोहन मिश्रा, मनीष कुमार पांडेय व राकेश कुमार दूबे को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ ईश वंदना से किया गया कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव प्रवक्ता आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया चंदौली ने किया। कार्यक्रम के सफल बनाने में बृजभूषण सिंह, शिवांग मिश्रा, विशेष तिवारी एवं हर्षिता तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
