वाराणसी थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा 01 अदद पिकप नं0 UP 65 KT 3834 से 04 अदद गोवंश बरामद हुआ


वाराणसी थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा 01 अदद पिकप नं0 UP 65 KT 3834 से 04 अदद गोवंश बरामद हुआ
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16.06.2022 को थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली की ग्राम बरवसपुर (घोघरी) के पास खेत में एक सफेद पिकप व 02 अदद मो.सा. खडी करके वध करने हेतु पिकप गाडी में गोवंश लाद रहे है । इस सूचना पर थाना सिन्धोरा पुलिस टीम अपने को छिपते-छिपाते खेत के पास पंहुचे थे की पशुओ को पिकअप वाहन में लाद रहे व्यक्ति आहट पाकर मो.सा. व पिकअप को छोडकर भाग गये । उक्त पिकअप वाहन को चेक किया गया तो 04 अदद गोववंश बरामद हुआ । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा धारा 3/5A/ 5B/ 8 गोवध निवारण अधिनियम में व मोटर साइकिल को धारा 207 एम.वी. एक्ट में सीज की कार्यवाही किया गया ।
*बरामदगी का विवरणः*
• तीन राशि गाय सींग, एक बछड़ा
• घटना में प्रयुक्त पिकप नम्बर U.P. 65 KT 3834
• मोटरसाईकिल UP 65 DA 3571 स्प्लेण्डर प्लस
• मोटरसाइकिल UP 65 CR 2105 सुपर स्प्लेण्डर
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, उ0नि0 रमेश चन्द्र, SI UT श्री अजीत मिश्रा, उ0नि0 प्रशिक्षु मो0 परवेज, का0 धर्मेन्द्र यादव,का0 आनन्द सिंह, का0 सत्यम यादव, का0 रोहित वर्मा, का0 रणजीत पासवान, का0 राजेश पासवान, का. विशाल यादव, थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी ग्रामीण
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
