•   Saturday, 05 Apr, 2025
01 accused arrested in connection with Gorakhpur police station Kotwali Nakabjani and stolen goods r

गोरखपुर थाना कोतवाली नकबजनी के आरोप में 01 अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी का माल बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर थाना कोतवाली नकबजनी के आरोप में 01 अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी का माल बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली,गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मौर्य के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री छोटेलाल मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा मु0अ0सं0 239/22 धारा 457,380,411 भा0द0सं0

थाना कोतवाली,गोरखपुर से संबंधित अभियुक्त शाकिर अहमद पुत्र इसराइल अहमद निवासी सूर्य विहार कालोनी तकिया कवलदह थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर उम्र करीब 19 वर्ष के पास से घटना में चोरी गये एक अदद पानी का मोटर पम्प इस्तेमाली व अभियुक्त के पहने हुए पैंट की दाहिनी जेब से कुल 110/- रुपया नकद बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*

शाकिर अहमद पुत्र इसराइल अहमद निवासी सूर्य विहार कालोनी तकिया कवलदह थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर ।

*बरामदगी-*

एक अदद पानी का मोटर पम्प इस्तेमाली व अभियुक्त के पहने हुए पैंट की दाहिनी जेब से कुल 110/- रुपया नकद बरामद ।

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण –*

मु0अ0सं0- 239/2022 धारा 457/380/411 भा0द0सं0 थाना कोतवाली,गोरखपुर ।

 

*आपराधिक विवरण-*

1. मु0अ0सं0 104/21 धारा 457/380/411 भा0द0सं0 थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर 

2. मु0अ0सं0 239/22 धारा 457/380/411 भा0द0सं0 थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर 

 

*गिरफ्तारी में शामिल टीम-*

1. प्र0नि0 अजय कुमार मौर्य थाना कोतवाली, गोरखपुर

2. उ0नि0 छोटेलाल थाना कोतवाली,गोरखपुर

3. हे0का0 मान सिंह यादव थाना कोतवाली,गोरखपुर

4. कां0 जितेन्द्रनाथ राम थाना कोतवाली,गोरखपुर

5. आरक्षी मुरारी यादव थाना कोतवाली,गोरखपुर

रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)