01 hate accused Satya Prakash Tripathi was arrested with ganja by Varanasi police station


थाना लंका पलिस द्वारा गांजा के साथ 01 नफर अभियक्त सत्य प्रकाश त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेत् दिये गये निर्देशों के आन्पालन में पुलिस उपाय्क्त, काशी जोन, कमिश्चरेट वाराणस्सी के निर्देशन में व अपर प्लिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नेरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलप्र व प्रभारी निरीक्षक थाना लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05.06.2022 को उनि प्रभाकर सिंह द्वारा मय पुलिस टीम के मुखबिर की सूचना पर सत्य प्रकाश त्रिपाठी पुत्र रामचन्द्र त्रिपाठी उम्र करीब 32 वर्ष निवासी बिजलीयाबीर कालोनी सामने घाट थाना लंका वाराणसी बताया को प्लास्टिक के झोले में रखे गांजा के साथ मदरवाँ भांग की दुकान के पास से पकड़ लिया गया ।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध विवरण- मु०अ0सं0 0154/2022 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम
गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम-पता-
1. सत्य प्रकाश त्रिपाठी पु्त्र रामचन्द्र त्रेपाठी उम्र करीब 32 वर्ष निवासी बिजलीयाबीर कालोनी सामने
घाट थाना लंका वाराणसी।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय- 05.06.2022
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पलिस टीमः-
1. उ0निo प्रभाकर सिंह, चौकी प्रभारी नगवां, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 कपिलदेव यादव, थाना लंका, कमिश्रेरेट वाराणसी।
3. का० अविनाश कुमार, थाना लंका कमिश्रेट वाराणसी।
4. का0 अमित कुमार यादव, थाना लंका कमिश्रेरेट वाराणसी।
5. का0 अमरेनद्र कुमार भारती, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
समय 12.30 बजे रात्रि स्थान- मदरवाँ भांग की दकान।
सोशल मीडिया सेल पूलिस
उपायक्त, जोन काशी
कमिश्रेट- वाराणसी
रिपोर्ट-पवन सिंह लंका वाराणसी
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
