•   Saturday, 05 Apr, 2025
02 accused arrested for assault and murder in Jamia Nagar Nathmalpur of Gorakhpur police station Gor

गोरखपुर थाना गोरखनाथ क्षेत्र के जमिया नगर नथमलपुर में मारपीट कर हत्या कर देने के आरोप में 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर थाना गोरखनाथ क्षेत्र के जमिया नगर नथमलपुर में मारपीट कर हत्या कर देने के आरोप में 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध त्वरित चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में* उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, उ0नि0 विवेक राज सिंह मय टीम द्वारा मु0अ0स0 186/2022 धारा 147/148/302/506 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण  तौसीफ अली पुत्र स्व0 अली हुसैन निवासी रसूलपुर इस्लामिया नगर थाना गोरखनाथ गोरखपुर  व असहर खान पुत्र सहाबुद्दीन निवासी नियर आयशा हार्ट केयर हास्पीटल नथमलपुर थाना गोरखनाथ गोरखपुर  को स्प्रिंगर चौराहा थाना गोरखनाथ गोरखपुर से दिनांक 28.07.2022 समय 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण–*  प्रतिवादीगण द्वारा पूर्व से चल रही पट्टदारी में जमीनी रंजिश के विवाद को लेकर एक राय होकर पावरलूम के डंडे से लैस होकर जान से मारने की नियत से वादी के भाई मेराजुल हक को सर व शरीर पर मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने तथा मौके पर पहुँचे वादी व उसके भाई सज्जादुल हक के शोर मचाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की घमकी देना तथा मजरूब के ईलाज हेतु मेडिकल कालेज लेकर जाने पर डाक्टरो द्वारा मृत घोषित करना ।

 

*अभियुक्त का नाम एवं पता-*

1-तौसीफ अली पुत्र स्व0 अली हुसैन निवासी रसूलपुर इस्लामिया नगर थाना गोरखनाथ गोरखपुर

2-असहर खान पुत्र सहाबुद्दीन निवासी नियर आयशा हार्ट केयर हास्पीटल नथमलपुर थाना गोरखनाथ गोरखपुर  

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-* 

मु0अ0स0 186/2022 धारा 147/148/302/506 भादवि थाना गोरखाथ जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी का स्थान ,दिनांक–* 

स्प्रिंगर चौराहा थाना गोरखनाथ गोरखपुर, दिनांक 28.07.2022 समय 13.30  बजे 

 

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम–*

1- प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर 

2- उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर

3- उ0नि0 विवेक राज सिंह थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर

4- हे0कां0 अजय नारायण सिंह थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर

5- कां0 अजीत सिंह थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर

6- कां0 धर्मेन्द्र यादव थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर

रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)