गोरखपुर थाना चिलुआताल शातिर चोरों के पास से चोरी का 03 बण्डल लोहे की सरिया बरामद 02 चोर गिरफ्तार


गोरखपुर थाना चिलुआताल शातिर चोरों के पास से चोरी का 03 बण्डल लोहे की सरिया बरामद 02 चोर गिरफ्तार
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रदीप शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 10.08.2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत उ0नि0 अभय उपाध्याय मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना चिलुआताल पर मु0अ0सं0 312/2022 धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 1. सिकन्दर उर्फ देवराज पुत्र नुरआलम निवासी मानबेला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 2. जाहिद उर्फ टीपू उर्फ सत्या पुत्र समीउल्ला उर्फ कोईल निवासी गायत्रीपुरम मानबेला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को 03 बण्डल लोहे की सरिया(कुल वजन 1 कुन्तल 80 किलोग्राम) के साथ मानबेला खास जी0डी0ए0 आवास के पीछे से समय करीब 02.45 AM बजे गिरफ्तार किया गया। तथा न्यायिक रिमाण्ड हेतु भेजा जा रहा है ।
*पूंछतांछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूंछतांछ मे बताया कि यह सरिया हमने दिनांक 7/8/22 की रात्रि में प्रहलाद सिंह के गायत्रीपुरम मानबेला खास में निर्माणाधीन मकान के बाहर से चुराया था और उसी रात उनके पड़ोसी पवन कुमार पुत्र हिरालाल निवासी गायत्रीपुरम मानबेला थाना चिलुआताल के निर्माणाधीन मकान से चुराया था । पवन कुमार उपरोक्त का सरिया हमने पहले ही बेच दिया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1. सिकन्दर उर्फ देवराज पुत्र नुरआलम निवासी मानबेला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2. जाहिद उर्फ टीपू उर्फ सत्या पुत्र समीउल्ला उर्फ कोईल निवासी गायत्रीपुरम मानबेला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी का स्थान व समय:-*
मानबेला खास जी0डी0ए0 आवास के पीछे समय करीब 02.45 AM बजे
*बरामदगी का विवरणः-*
चोरी का 03 बण्डल सरिया जिसका कुल बजन 1 कुन्तल 80 किलोग्राम
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 312/2022 धारा 379,411 भादवि0 थाना चिलुआताल गोरखपुर
*गिरफ्तारी करने वाली टीम:-*
1-उ0नि0 अभय उपाध्याय थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2-उ0नि0 राकेश कुमार सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
,3-का0 मनीष यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3-का0 विनोद कुमार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर

गोरखपुर में मोटुल ने ऑटो मैकेनिक के लिए सेहत की समृद्धि पहल की शुरुआत की

उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिले के थाना अहिरौली बाजार क्षेत्र के बेलवा बैरिया निवासी एक युवक ने परिवारिक कलह से तंग आकर फंदे से लटकर की खुदकुशी

गोरखपुर लक्मे अकैडमी ने रनवे कंपटीशन द शोकेस का किया आयोजन
