गोरखपुर थाना झंगहा हत्या के आरोप में 04 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


गोरखपुर थाना झंगहा हत्या के आरोप में 04 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 02.08.2022 को मु0अ0स0 260/2022 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित 04 नफर वांछित अभियुक्त 1- सत्यनरायण जायसवाल पुत्र स्व0 बैजनाथ ग्राम पकड़डीहा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 03.08.2022 समय करीब 7.00 बजे प्रातः पकड़डीहा के मुर्गीफार्म से गिरफ्तार किया गया एवं 2- सतिराम जायसवाल पुत्र स्व0 श्यामसुन्दर निवासी पकड़डिहा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 3. जगई कन्नौजिया पुत्र स्व0 मिठाई निवासी डुमरी थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 4. गुलाब पुत्र स्व0 शिवनन्दन निवासी डुमरी थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 03.08.2022 को समय करीब 9.30 AM बजे NS एकेडमी रानापार से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –*
1. सत्यनरायण जायसवाल पुत्र स्व0 बैजनाथ ग्राम पकड़डीहा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
2. सतिराम जायसवाल पुत्र स्व0 श्यामसुन्दर निवासी पकड़डिहा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
3. जगई कन्नौजिया पुत्र स्व0 मिठाई निवासी डुमरी थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
4. गुलाब पुत्र स्व0 शिवनन्दन निवासी डुमरी थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0स0 260/2022 धारा 302 भादवि थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल –*
1- थानाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
2- उ0नि0 आलोक राय थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
3- उ0नि0 देवेन्द्र कुमार थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
4-का0 महेन्द्र तिवारी थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
5-का0 सूरज यादव थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
