•   Tuesday, 22 Apr, 2025
2 accused arrested in connection with pasting objectionable posters by Varanasi police station Adamp

वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस द्वारा आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित 2 अभियुक्तगण सलीम को गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस द्वारा आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित 2 अभियुक्तगण सलीम को गिरफ्तार किया गया
 
पुलिस आयुक्त कमिश्रेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान
के तहत श्रीमान् पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्रेरेट वाराणसी महोदय व श्रमान् अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी
कमिश्रेरेट वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली कमिश्नेरेट वाराणसी व अनि० शशि
प्रताप सिंह थाना आदमपुर के नेतृत्व में दिनांक 07.06.2022 को नि) श्री राहुल रंजन प्रशि0 आनि० अच्युतान्द
चतुर्वेदी व फैन्टरम 06 के कर्मचारीगण कां0 अतुल कुमार वर्मा व कां0 सूरज गुप्ता के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिश्ध व्यक्ति ।
वाहन चेकिंग पोस्टर पार्टी में धनेसरा चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबीर खास की सूचना प्राप्त हुई कि, कुछ लड़के छित्तनपुरा
क्षेत्र में ुछ आपत्तिजनक पोस्टर चिपका रहे है। जिनसे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की और क्षेत् में बड़ी घटना होने की
प्रबल सम्भावना है। मौक पर आदमपुर पलिस टीम द्वारा दो व्यक्ति 01. ओजैर पुत्र निजामुद्दीन नि0 A 32/151 नवापुरा
थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी 02. सलीम प्त्र अब्बास आलम निवासी A 32207 छित्तनपुरा थाना आदमपुर कमि)
वाराणसी को समय करीब 13.38 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना आदमपुर पर मु०असं0
68/2022 धारा 153ए /504/505/506 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियोग का विवरण- म०अ0सं० 0068/2022 धारा 153ए /504/505/506 भादवि थाना आदमपुर कमिश्रे
वाराणसी।
गिरफ्तारी का दिनक, समय व स्थान- दिनांक 07.06.2022, समय 13.38 बजे, गिरफ्तारी का स्थान छित्तनप्रा, नवाप्रा
थाना आदमपर कमिश्ररेट, बाराणसी।
नाम व पता अभियक्तगण-
|1. ओजैर प्त्र निजामुद्दीन नि0 A 32/151 नवापुरा थाना आदमपुर कमिश्रेरेट वाराणसी।
2. सलीम पुत्र अब्बास आलम निवासी A 32207 छित्तपुरा थाना आदमपुर कमि0 वाराणसी।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1.
आनिo शशि प्रताप सिंह थाना प्रभारी थाना आदमपुर जोन काशी कमिश्रेरेट वाराणसी ।
2.
अनि० राहल रंजन थाना आदमपुर जोन कारशी कमिश्रेट वाराणसी।
3.
4.
आनिए प्रशिक्ष अच्यतानन्द चत्वेदी थाना आदमपुर जोन काशी कमिश्रेरेट वाराणसी ।
का0 को0 अतुल कुमार वर्मा थाना आदमपुर जोन काशी कमिश्रेट वाराणसी।
5.
का0 सूरज गुप्ता थाना आदमपुर जोन काशी कमिश्रेट वाराणसी ।
सोशल मीडिया सेल
कार्यालय पुलिस उपायुक्त,
जोन-काशी, कमिश्रेरेट
वाराणसी।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)