•   Saturday, 05 Apr, 2025
2 members of pickpocket gang arrested in Lucknow DCP Central Raveena Tyagi made the disclosure in a

लखनऊ में टप्पेबाज गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

लखनऊ में टप्पेबाज गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा

कई घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य मां-बेटे गिरफ्तार।

टप्पेबाज महिला फरजाना बेगम उर्फ काजल शेख और उसका बेटा असलम गिरफ्तार।

दिल्ली निवासी मां-बेटे लखनऊ निशातगंज इलाके में किराए के मकान में रहकर दे रहे थे टप्पेबाजी की घटना को अंजाम।

मदेयगंज पुलिस ने किया दोनो को गिरफ्तार किया।

आरोपी मां बेटे विदेशी करेंसी बदलने के नाम पर लोगो से टप्पेबाजी की घटना को देते थे अंजाम ।

20250 रुपए,200 दिरहम,एक स्कूटी और मोबाइल बरामद।

भीड़भाड़ वाले इलाको में लोगो को अपना बनाते थे शिकार।

रिपोर्ट- अजमी अलवी. जिला संवाददाता लखनऊ
Comment As:

Comment (0)