लेखपालों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण के बिच प्रयागराज में 229 लेखपालों को मीला नियुक्ति पत्र
लेखपालों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण के बिच प्रयागराज में 229 लेखपालों को मीला नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को लोकभवन सभागार, लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत लेखपाल चयन परीक्षा-2022 के आधार पर 7720 लेखपालों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हॉल के सभागार में किया गया। इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, विधायक बारा डॉ. वाचस्पति, विधायक कोरांव राजमणि कोल, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज की उपस्थिति में जनपद प्रयागराज में चयनित 229 अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
सांसद प्रवीण पटेल ने सभी चयनित लेखपालों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन आपके जीवन के लिए सर्वोत्तम है और आपको प्रदेश के सभी लोगों की सेवा करने की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान गांव के स्तर पर ही कर देना चाहिए ताकि बड़ी समस्याएं न बनें और गांव में खुशहाली आए। विधायक बारा डॉ. वाचस्पति ने भी चयनित लेखपालों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्ति पत्र प्राप्त करना गर्व की बात है और समाजहित में निष्पक्ष रूप से कार्य करना चाहिए। विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या ने भी सभी को बधाई दी और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करने का आग्रह किया।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सांसद व विधायकगणों का आभार प्रकट करते हुए चयनित लेखपालों को शुभकामनाएं दीं और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया और इस अवसर पर सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारीगण, परियोजना निदेशक ए.के. मौर्या सहित राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारीगण व अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद