•   Sunday, 06 Apr, 2025
5 crore 10 lakh property of Ghazipur mafia gang Mukhtar Ansari attached

गाजीपुर माफिया गैंग मुख्तार अंसारी की ५ करोड़ 10 लाख की संपत्ति की गई कुर्क

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गाजीपुर माफिया गैंग मुख्तार अंसारी की ५ करोड़ 10 लाख की संपत्ति की गई कुर्क

गाजीपुर:- जिला प्रशासन द्वारा एक बार की माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस प्रशासन ने मुख्तार की करोड़ों की बेनामी संपत्ति कुर्क की है। मुख्तार अंसारी की जमीन की कीमत 5 करोड़ 100्लाख बताई जा रही है । जो मुख्तार के सालों शरजील रजा, अनवर शहजाद के नाम से है। क्षेत्राधिकारी सदर ,ओजस्वी चावल ने बताया की आईएस १९१, गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई है। मुख्तार अंसारी की सदर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी गांव स्थित बेनामी कुर्क की गई ।जो कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के सालों के नाम पर दर्ज है। बबेड़ी गांवस्थित गाटा संख्या ४४६, रकबा ३१३४ हे, जमीन आज जिला प्रशासन के आला अफसरों की मौजूदगी में कुल कितनी गई है जिसकी बाजार  कीमत ५करोड़१०लाख रुपए बताई जा रही है। मालूम हो कि इससे पहले भी मुख्तार अंसारी गैंग के ऊपर कई बार कुर्की   की  कार्यवाही की जा चुकी है।

प. कृष्ण बिहारी त्रिवेदी.गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)