वाराणसी मंडुआडीह पुलिस ने कैण्ट आरओ नकली फिल्टर मशीन बना कर बेचने वाले को किया गिरफ्तार


वाराणसी मंडुआडीह पुलिस ने नकली फिल्टर मशीन बना कर बेचने वाले को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा कि केन कम्पनी के प्रोडक्ट डुप्लीकेट बनाकर बेचने की सूचना कम्पनी से जुड़े विपलव विश्वास पुत्र बोध बिन्द विश्वास निवासी नं0-10 पुराना पोस्ट आफिस रोड लेफ्ट विग्स रुम नम्बर-30 थाना हेयर इस्टीट कोलकाता मिली जिन्हें लैक्स मैली आर ओ लोकोम में जांच करने का कार्य सौपा गया है,
नकली माल वेचे जाने बेचे जाने की सूचना मिलते ही बनारस थाना मंडुआडीह स्थिति एक्वा स्पाट बौलिया स्पाट बौलिया लहरतारा वाराणसी की दुकान पर कैण्ट आर ओ कम्पनी का आर ओ मेकरिंग और इनलाइन कार्बन फिल्टर, इक्लाइन सेडियेट, स्थार काइन्डल बेचा जा रहा है।
सूचना सही मिलने पर इंस्पेक्टर मण्डुवाडीह वाराणसी को अवगत कराया। इसके बाद जैसे ही नकली माल बेचे जाने की सूचना मिली चौकी प्रभारी अमरजीत कुशवाहा अपनी टीम गठित छापेमारी की जिस टीम में उ0नि0 अमरजीत कुमार उ0नि0 सत्यानन्द यादव उ0नि0 चन्द्रेशखर यादव हे का दयाशंकर शर्मा हे का शत्रुघन सिंह शामिल हुए यह टीम समय करीब 17.00 बजे एक्वा स्पाट बौलिया लहरतारा पर पहुंचा तो दुकानदार दुकान को छोड़कर भागने की फिराक में भी था
पुलिस टीम ने दुकानदार से लेकर एक पीस कैण्ट कम्पनी का इनलाइन कार्बन फिलर, इनलाईन सेडिमेंट फिल्टर से मिलान किया लोगो (logo) चेक किया तो दुकानदार का कार्बन व संडोमेद फिलर नकली पाया गया कैण्ट इनलाइन कार्बन फिल्टर 11 Pes इनलाइन साइमन फिल्टर 06 pcs R-O membrana-05 pcs SPAT candle-06/pcs नकली मिले एक्वा स्पाट दुकान के मालिक गौरव जायसवाल पुत्र गिरिश चन्द जायसवाल उम्र-35 वर्ष R/O डी 65/324 बौलिया लहरतारा थाना मण्डुवाडीह वाराणसी के कब्जे से प्राप्त किया। तथा सभी मालो को मौके पर जप्त किया गया तथा एक पीस R-O membrana व IPC carbon इनलाइन filter, IPC sadida Sediment filter. 1 Pc Span candle, Original व 1pc Ro membrane, 1 pc carbon इनलाइन filter 1 pc इन लाइन Sediment filter, 1 pc Span candle puplicate दोनो को अलग अलग सफेद कपड़े में रखकर सिलकर नमूना माहूर बनाया गया तथा बाकी बचे माल को एक बोरे में रखकर सील कर सर्वमुहर किया गया।
एक्वा स्पाट दुकान के मालिक गौरव जायवसाल पुत्र गिरीश्चन्द जायसवाल पर copy right act के तहत कानूनी कारवाई करने की जा रही है
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
