वाराणसी थाना चौक पुलिस द्वारा आपत्तिजनक पोस्टर चिपका कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले 5 व्यक्ति को पोस्टर पोस्टर लगाने की सामग्री व एक अदद ठेला के साथ गिरफ्तार किया गया


वाराणसी थाना चौक पुलिस द्वारा आपत्तिजनक पोस्टर चिपका कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले 5 व्यक्ति को पोस्टर पोस्टर लगाने की सामग्री व एक अदद ठेला के साथ गिरफ्तार किया गया
पुलिस उपायक्त जॉन काशी आर) एस० गौतम महोदय के रात्रि चेकिंग के आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस उपायक्त राजेश पाण्डेय ज़ोन काशी महोदय व सहायक पुलिस आयक्त दशाश्वमेध अवधेश कमार पाण्डेय महोदय के कशल नेतृत्व में दिनांक- 22.06.2022 को प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा बेनिया बाग कुड़ा खाना के पास से 5 व्यक्तियों को आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाते हुए पोस्टर, पोस्टर चिपकाने की सामग्री व अन्य वस्तुओं के साथ समय करीब 08:00 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 22/062022 को प्रातः गश्त डुयूटी में लगे कर्मचारीगण आरक्षी सूरज पाल एवं आरक्षी आलोक
विक्रम ने बेनिया बाग कुड़ा खाना के पास कुछ व्यक्तियों को दीवार पर पोस्टर चिपकाते हुए देखा जिसकी
सूचना कर्मचारीगण द्वारा चौकी प्रभारी पियरी को दी गई, द्वारा चौकी प्रभारी सूचना प्रभारी निरीक्षक चौक
को दी गई मौके पर जाकर पोस्टर को चेक किया गया तथा उक्त के संबंध में उच्चाधिकारीगणो को भी
अवगत कराया गया । मौके पर श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्षमेध महोदय आए, आपत्तिजनक
पोस्टर पर संतोष सिंह (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विश्व वैदिक सनातन संघ) आदि का फोटो छपा हुआ है।
जगह जगह आपत्तिजनक पोस्टर चिपका कर सम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास
किया जा रहा है मौके से मय आपत्तिजनक सामग्री व 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, थाना स्थानीय
पर अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तृत
किया जा रहा है।
अभियुक्तों का विवरण-
|1. सोनू उर्फ विकास शाह पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी CK 6647 बेनिया बाग थाना चौक वाराणसी ।
2. संतोष कुमार सिंह पुत्र समशेर बहाद्र सिंह निवासी आकाश गंगा कॉम्लेक्स नेवादा थाना चितईपुर
वाराणसी।
3. अमन सरोज प्त्र समन सरोज निवासी (C5/27 तेलियाना थाना चेतगंज वाराणसी।
4. संतोष उर्फ स्क्खू पत्र सुभाष सरोज निवासी (C 5/33 तेलियाना थाना चेतगंज वाराणसी।
5. मोहन पासी पुत्र स्वर्ीय मेवा लाल निवासी (C s/6 तेलियाना थाना चेतगंज वाराणसी।
अपराधिक इतिहास-
|1. मु०असं 75/2022 धारा 153A,504,505 IPC थाना चौक कमिश्रेरेट वाराणसी।
बरामद की गई सामग्री-
1. 1003 अदद आपत्तिजनक पोस्टर
2. 01 बाल्टी गोंद लेड़
3. 01 अदद ब्रश
4. 01 अदद ठेला
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम
|1. श्री शिवाकांत मिश्र प्रभारी निरीक्षक चौक, कमिश्रेट वाराणसी।
2. 3नि0 श्री प्रीतम तिवारी, प्रभारी चौकी पियरी कमिश्रेरेट वाराणसी।
3. मुख्य आरक्षी विजय सरोज, कमिश्रेट वाराणसी।
4. आरक्षी सरज पाल, कमिश्नेरेट वाराणसी ।
5. आरक्षी आलोक कुमार विक्रम, कमिश्रेट वाराणसी।
6,. आरक्षी बजेश प्रताप, कमिश्रेरेट वाराणसी।
7.आरक्षी शशि कांत सिंह, कमिश्रेरेट वाराणसी।

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
