523 youth were selected in the employment fair organized at Lucknow ITI Lucknow
लखनऊ आईटीआई लखनऊ में आयोजित रोजगार मेले में 523 युवाओं का हुआ चयन
मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में राजकीय आई0टी0आई0 अलीगंज, एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 27 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया।
रोजगार मेले का निरीक्षण नोडल प्रधानाचार्य आर0ए0 त्रिपाठी ने करते हुए कम्पनियों से फीडबैक लिया तथा चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाए दी तथा रोजगार से वंचित रह गये अभ्यर्थियों को 27 जून, 2022 को राजकीय आई0टी0आई0 अलीगंज, लखनऊ में आयोजित होने वाले मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेले में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती शशि तिवारी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, लखनऊ ने भी रोजगार मेले का निरीक्षण किया तथा चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी।
एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत आयोजित रोजगार दिवस में लगभग 1200 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 523 अभ्यर्थियों को 27 कम्पनियों द्वारा जॉब ऑफर किया गया।
रोजगार दिवस को सफल बनाने में कु0 दीपाली सिंह, मण्डल को-ओडिनेटर, राइट वॉक फाउण्डेशन, लखनऊ, एस0 पी0 निगम, कार्यदेशक, निर्भय कुमार सिंह, कार्यदेशक, के0 एम0 सिह र्कादेशक, हरिओम विश्वकर्मा, दीपक कुमार कनौजिया, रामकुमार, अजय कुमार, शैलेन्द्र कुमार एवं संस्थान के अन्य समस्त कर्मचारियों ने बडी मेहनत एवं लगन से रोजगार दिवस को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्ट-मो.रिजवान.लखनऊ