जौनपुर आग से थ्रेसिग के लिए रखा 600 बोझ गेहूं खाक


Varanasi ki aawaz
जौनपुर आग से थ्रेसिग के लिए रखा 600 बोझ गेहूं खाक
जौनपुर:-महराजगंज थाना क्षेत्र के भटौली गांव में रविवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से थ्रेसिग के लिए रखा 600 बोझ गेहूं खाक हो गया। गांव निवासी सुरेश पाल अपने नौ बीघा खेत में उपजी गेहूं की फसल काटने के बाद करीब 600 बोझ बनाकर मड़ाई के लिए रखे थे।
रविवार को पड़ोस में मड़ाई के दौरान हाथ थ्रेसर में चले जाने से महिला घायल हो गई। ऐसे में गेहूं की मड़ाई नहीं हो सकी। रात में अज्ञात कारणों से गेहूं के ढेर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने में नाकाम होने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने अथक प्रयास कर आग बुझाई, लेकिन तब तक पूरा गेहूं राख हो चुका था।

वाराणसी रामनगर में सैदपुर भुजहुवांसाहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर २९ को विशाल भण्डारे का आयोजन
