•   Friday, 08 Aug, 2025
A 10 year old missing boy was safely handed over to his family by the Varanasi Lohta police station

वाराणसी थाना लोहता पुलिस द्वारा 10 वर्षीय गुमशुदा बालक को उसके परिजन को सकुशल सुपुर्द किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लोहता पुलिस द्वारा 10 वर्षीय गुमशुदा बालक को उसके परिजन को सकुशल सुपुर्द किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी के गुमशुदा की तलाश व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में थाना लोहता पुलिस द्वारा खोये हुए बालक की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बालक उम्र करीब 10 वर्ष को सकुशल उसके परिजन को सुपुर्द किया गया।

उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 07.08.2025 को 10 वर्षीय बालक रास्ता भटककर घूमते हुए पाया गया जिसे थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी पर लाया गया। इसकी सूचना पर थाना प्रभारी लोहता निकिता सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम लगाकर गुमशुदा बच्चे की फोटो का प्रचार प्रसार व माता पिता का पता लगाने हेतु थाना क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रों में पता कराया गया जिसके फलस्वरुप खोये हुए बच्चे की माता थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी उपस्थित हुई जिनको गुमशुदा बालक सकुशल सुपुर्द किया गया। इस उत्कृष्ट कार्य की बालक के परिजन तथा क्षेत्र वासियों द्वारा थाना लोहता पुलिस टीम के अथक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. थानाध्यक्ष निकिता सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी ।

2. उ0नि0 योगेन्द्र यादव थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी ।

3. हे0का0 मोहन कुमार थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)