वाराणसी थाना लक्सा पुलिस द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम से सम्बंधित वारंण्टी अभियुक्त गिरफ्तार


वाराणसी थाना लक्सा पुलिस द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम से सम्बंधित वारंण्टी/ अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमि० वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर वांछित/फरार/वारंण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक लक्सा के नेतृत्व में थाना लक्सा टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मा० न्यायालय द्वारा निर्गत NBW मु0नं0 17045/21 धारा 23,47,25 आवश्यक वस्तु अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्त को सोनिया औरंगाबाद से दिनांक 07.08.2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण अभियुक्त - सत्यनारायण प्रसाद पुत्र काशीनाथ खरवार पता दुकान नं0 334 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान सोनिया औरंगाबाद थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 59 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान: दिनांक- 07.08.2025, स्थान- सोनिया औरंगाबाद थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः -
1. प्रभारी निरीक्षक दयाराम थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
2. चौ०प्र० औरंगाबाद उ0निo प्रमोद कुशवाहा, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. प्रशि०उ०नि० शिवकुमार थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा साइबर सेल तथा साइबर थाना की समीक्षा बैठक की गयी साइबर सुरक्षा एवं जन जागरूकता हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये

ब्रह्माकुमारीज़ का अलौकिक रक्षाबंधन भाईयों के साथ बहनों को भी रक्षासूत्र बांध बुराईयों के त्याग का लिया संकल्प
