•   Friday, 08 Aug, 2025
Brahma Kumaris s divine Rakshabandhan Sisters also tied Raksha Sutra along with brothers and took a

ब्रह्माकुमारीज़ का अलौकिक रक्षाबंधन भाईयों के साथ बहनों को भी रक्षासूत्र बांध बुराईयों के त्याग का लिया संकल्प

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

ब्रह्माकुमारीज़ का अलौकिक रक्षाबंधन भाईयों के साथ बहनों को भी रक्षासूत्र बांध बुराईयों के त्याग का लिया संकल्प

भारतीय सनातनी संस्कृति बसुधैवम् कुटुम्बकम् की वैश्विक एकात्म की भावना से ओतप्रोत है । 
इसी के तहत आपसी नि:स्वार्थ प्रेम, दिव्यता और श्रेष्ठ संस्कार की मीठास से परिपूर्ण बनने और बनाने की प्रेरणा देने वाला महानतम् पर्व रक्षा बंधन का त्यौहार ब्रह्माकुमारी संस्था के क्षेत्रीय कार्यालय सारनाथ में बडे ही हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया ।  

संस्था के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी ने श्रद्धालुओं को संस्था की मुख्य प्रशासिका की ओर से सभी श्रद्धालुओं को भेजी गई सुंदर राखी का अवलोकन कराने के साथ अपने आशिर्वचन दिए । 

क्षेत्रीय प्रबंधक ब्र.कु. दीपेंद्र ने बहनों के प्रति भाईयों का दिव्य कर्तव्य पालन करने में हर पल और परिस्थिति में आगे रहने की प्रेरणा दी । 
कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में उपस्थित संस्था के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने दुनिया की हर बहनों को अपनी बहन समान समझते हुए उनकी रक्षा हेतु स्वयं को संकल्पित किया । 

संस्था की शाखा प्रभारी ब्र.कु. राधिका के साथ ब्र.कु. बहनें तापोसी, अनिता, मनिशा, परी, प्रियंका, पूजा आदि ने अपने अलौकिक भाईयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर किसी न किसी एक बुराईयों को त्यागने का वचन लिया । 

कार्यक्रम का संचालन मोटेवेशनल ट्रेनर ब्र.कु. तापोसी बहन ने तो व्यवस्थापन संस्था के क्षेत्रीय मीडिया और पी आर प्रभारी ब्र.कु. विपिन के साथ ब्र.कु. भाई गंगाधर, संदीप, अजीत, दिनेश, राजकुमार आदि ने किया । 
उक्त अवसर पर डा. के पी जायसवाल, डा. योगेश्वर सिंह, संजय श्रीवास्तव, रमेश सिंह, अशोक पटेल, हिमांचली पाण्डेय, हेमलता उपाध्याय, बादामी माताजी आदि के साथ सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)