वाराणसी थाना भेलूपुर टीम द्वारा तेलंगाना राज्य की पुलिस टीम की सहायता से वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया


वाराणसी थाना भेलूपुर टीम द्वारा राज्य तेलंगाना से आयी पुलिस टीम को सहयोग देकर वारंटी अभियुक्त को गिफ्तार कराया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी / लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं/ वारंटी / वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा तेलंगाना राज्य से आये हुए पुलिस बल को सहयोग देकर मा० न्यायालय FTSC District Mancherial के आदेश के क्रम में मु0अ0सं0 82/2018 धारा 377/506 भा0द0वि0 व 6 पाक्सो एक्ट Police Station Mancherial पुलिस कमि० रामागुंडम राज्य तेलंगाना में NBW वारंट से सम्बन्धित वारण्टी अभि० बबलू पुत्र रामभरोसे निवासी 1- 194, मारुथि नगर, मन्चेरियल, अदिलाबाद, तेलंगाना उम्र करीब 29 वर्ष को दिनांक 07.08.2025 को सोनारपुरा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- बबलू पुत्र रामभरोसे निवासी 1- 194, मारुथि नगर, मन्चेरियल, अदिलाबाद, तेलंगाना उम्र करीब 29 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 07.08.2025 को, स्थान- सोनारपुरा चौराहा के पास से थाना भेलूपुर वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. सुधीर कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
2. उ0नि0 पार्थ तिवारी चौकी प्रभारी अस्सी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
3. उ0नि0 आलोक सिंह यादव थाना भेलूपर कमि० वाराणसी
4. का0 सुनील कुमार थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
5. का0 सर्वेश कुमार सिंह थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा साइबर सेल तथा साइबर थाना की समीक्षा बैठक की गयी साइबर सुरक्षा एवं जन जागरूकता हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये

ब्रह्माकुमारीज़ का अलौकिक रक्षाबंधन भाईयों के साथ बहनों को भी रक्षासूत्र बांध बुराईयों के त्याग का लिया संकल्प
