•   Tuesday, 22 Apr, 2025
A case was registered against half a dozen people who obstructed the construction of government pavi

वाराणसी थाना चोलापुर अंतर्गत इमिलिया गाँव में सरकारी खड़ंजा निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अभियोग हुआ पंजीकृत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चोलापुर अंतर्गत इमिलिया गाँव में सरकारी खड़ंजा निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अभियोग हुआ पंजीकृत

     आज दिनांक 06/06/2022 को ग्राम इमिलिया, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश से नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, तथा स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में सरकारी खड़ंजा के निर्माण का कार्य चल रहा था। इस दौरान भरत उर्फ सबलू पुत्र कन्हैया लाल निवासी इमिलिया, थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष व कुछ महिलाओं व पुरुषों द्वारा खड़ंजा बनाने में अवरोध उत्पन्न किया गया तथा सफलता न मिलने पर भरत उर्फ सबलू द्वारा सुनियोजित तरीके से अपने शरीर पर आग लगाकर पास की नहर में कूद गया । पुनः नहर से स्वयं निकलकर उपरोक्त खड़ंजे को उखाड़ने लगा । पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुए भरत उर्फ सबलू पुत्र कन्हैया लाल को उपचार कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चोलापुर भेजा गया । मौके पर स्थित कुछ लोगों द्वारा पुनः खड़ंजा को उखाड़ने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में क्षेत्रीय लेखपाल राजेश कुमार यादव के द्वारा थाना चोलापुर में मु0अ0सं0 183/2022 धारा 147, 309, 332 भा0द0वि0 व 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम बनाम सबलू पुत्र कन्हैया निवासी इमिलिया थाना चोलापुर व आधा दर्जन अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है। 

*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)