•   Saturday, 05 Apr, 2025
A father and son riding a scooter were shot and robbed near Kamchha in Bhelupur police station area

वाराणसी भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा के पास स्कूटी सवार पिता पुत्र को गोली मारकर की गई लूट

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा के पास स्कूटी सवार पिता पुत्र को गोली मारकर की गई लूट

मुम्बई से ट्रेन से लौटे पिता को बेटा स्कूटी से वापस घर लेकर रहा था तभी कमच्छा पर अज्ञात बदमाशों द्वारा दोनो को गोली मार दी गई
लूट का शिकार व्यपारी महानगरी एक्सप्रेस से वाराणसी था, व आर के ज्वेलर्स से जुड़ा हुआ है

जानकारी के अनुसार व्यक्ति मुम्बई से गहने लेकर आये थे औऱ बदमाशों ने गोली मारकर गहने लूट लिए

घायल दीपक सोनी(46) को पीठ में नीचे गोली लगी है, उनके पुत्र आर्यन सोनी के बाएं पैर में गोली लगी है, दोनो पिता पुत्र ट्रामा सेंटर में भर्ती है

पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज जांच के दौरान बदमाश कार पर सवार थे, सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है

फिलहाल पिता पुत्र अस्पताल में भर्ती है जहां उनकी हालत खतरे के बाहर है

कितने का माल लूटा गया है फिलहाल इसकी जानकारी नही हो पा रही है

इंस्पेक्टर भेलूपुर द्वारा अभियुक्तों के तलाश दो क्राइम टीम को लगा दिया गया जल्द ही होगी लुटेरों की गिरफ्तारी

घटना सुबह 4 बजे के आसपास की है

वही घटना की जानकारी होने पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और घटनाक्रम की जानकारी लेकर दिया निर्देश..

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)