•   Friday, 04 Apr, 2025
A free mega AYUSH medical camp was jointly organized by All India Muhammadi Mission and AMU Old Boys

A free mega AYUSH medical camp was jointly organized by All India Muhammadi Mission and AMU Old Boys Association Amoba Lucknow

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

ऑल इंडिया मुहम्मदी मिशन एवं ए एम यू ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन अमोबा लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से निःशुल्क मेगा आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

शिविर का उद्घाटन मुफ्ती अबुल इरफान फिरंगी महली काजी शहर ने किया विशेष रूप से डॉ अब्दुल कवी प्रिंसिपल एवं अधीक्षक राजकीय तकमील उततिब कॉलेज एवं चिकित्सालय विशेष रूप से उपस्थित रहें।
कैम्प में मुख्य रूप से राजकीय तकमील उततिब कॉलेज एवं चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क इलाज एवं दवाइयाँ प्रदान की जा रही है।
बड़ी तादाद में लोगों कर रहे है शिरकत।
महिलाओं की संख्या अधिक है।


कैम्प में खास तौर से डॉ. मो साकिब, डा अब्दुल कादिर , डॉ अब्दुल खालिक, डॉ ताबिश शम्सी, डॉ सबा खान, डॉ रुश्दा फातिमा, डॉ नाजिदा शम्स, शहनाज़ खान फिजियोथैरेपिस्ट , फ़हीम अहमद फार्मासिस्ट, शमीम अहमद एक्स रे टेक्निशियन रहें है।
  सैय्यद इक़बाल हाशमी अध्यक्ष ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन, मौलाना अफ़़ान अतीक फिरंगी महली, शहला हक़ सैक्रेटरी अमोबा,मो खालिद  ,
एडवोकेट फ़ैज़न फिरंगी महली मोहम्मदी मिशन, सलीम आजाद मक्की भाई , कारी शफीक आलम, मौलाना अफरोज आलम, मौला कसा सुल वारिस खास तौर से मौजूद है

रिपोर्ट- अजमी अलवी. जिला संवाददाता लखनऊ
Comment As:

Comment (0)