वाराणसी का बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार सोनभद्र में देता था लूट की घटना को अंजाम
वाराणसी का बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार सोनभद्र में देता था लूट की घटना को अंजाम
वाराणसी:- सोनभद्र पुलिस ने अहरौरा से सुकृत जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान सोमवार की देर रात एक स्कॉर्पियो सवार बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. जबकि मौके से एक बदमाश के फरार होने की खबर है. यह बदमाश रॉबर्ट्सगंज में ट्रक चालक से लूट की थी.
जानकारी के अनुसार एसपी सोनभद्र के नेतृत्व में गठित टीम बैजू बाबा मंदिर के पास अहरौरा से सुकृत जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना के दिन प्रयुक्त स्कॉर्पियो के हुलिया की गाड़ी आती दिखाई दी. पुलिस ने रोकने के लिए इशारा किया लेकिन चालक तेजी से गाड़ी भगा कर गाड़ी को चहलवा जंगल कि तरफ मोड दिया. जिसका पुलिस के द्वारा पिछा करने और घेराबंदी करने पर गाड़ी छोड़ के भागते हुए पुलिस टीम पर फायर करने लगे. पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायर किया जिसमे सुजीत यादव निवासी गौरा कला चौबेपुर वाराणसी गोली लगने से घायल हुआ. उसे तुरन्त इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है.
सोनभद्र पुलिस ने सुजीत के पास से लूट की घटना में इस्तेमाल जय श्री कृष्णा लिखी स्कॉर्पियो गाड़ी,1 तमंचा ,1 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस 315 बोर और लुट का 6750 रुपया बरामद हुआ है. जबकि 1 बदमाश मौके से फरार हो गया जिसका नाम विशाल उर्फ अलगू यादव है. जिसकी तलाश में पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही है छापेमारी.
रिपोर्ट- श्रीराम शुक्ला.. सोनभद्र