एक बार फिर कड़कड़ाती ठंड में गरीबों का सहारा बने राजू
एक बार फिर कड़कड़ाती ठंड में गरीबों का सहारा बने राजू
सोनभद्र:- जनपद में पिछले कई दिनों से पण रही कड़ाके की ठंड के बीच लोग अपना गुजर बसर करने को विवश है! जो साधन संपन्न है वह तो अपना काम बड़े इत्मीनान से चला रहे हैं लेकिन जिनके पास आभाव है वह जंगल व पहाड़ों के बीच इस ठिठुरन भरी बेला में वह अपना गुजर बसर कैसे कर रहे हैं यह उनके शिवाय कोई व्यक्त नहीं कर सकता!
पिछले तीन दिनों से सोनभद्र के तमाम हिस्सों में धूप नहीं निकली है आज सुबह से ही ठिठुरन भरी गलन व ठंढ भरी हवायें ने लोगों को बेहाल कर दिया है! ऐसे में आज एक बार फिर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े राजू यादव गरीबों के बीच कुछ लोगों की पहल पर कंबल लेकर पहुंचे और कई बुजुर्ग पुरुष व महिलाओं को कंबल का वितरण किया!
चतरा विकासखंड के धर्मपुरवा गांव में कन्हैया चेरो के आवास पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सिलथम जवाहर जायसवाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सिल्थम राजकरन धागर वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य सिल्थम शीला देवी की मौजूदगी में सिलथम,धर्मपुरवा पटना गांव के कई जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया!
इसके पूर्व नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भी राजू यादव द्वारा चतरा विकासखंड के ही भूसौलिया, निवारी व डुमरिया आदि गांव में कंबल का वितरण किया गया था! इनके द्वारा गरीबों को भरोसा भी दिलाया गया कि आगे और भी वितरण आवश्यकता के अनुरूप किया जाएगा ज्ञात हो की राजू यादव द्वारा मणी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का संचालन किया जाता है और वहां भी निस्वार्थ भाव से गरीबों की मदद की जा रही है!
अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ अशोक यादव और डाक्डर सुधीर सिहं ने कहां की चिकित्सा का क्षेत्र परोपकार की श्रेणी में आता है ऐसे में गरीबों की सेवा हमारा पहला दायित्व है!
रिपोर्ट- श्रीराम शुक्ला.. सोनभद्र