•   Tuesday, 04 Feb, 2025
The village headman arbitrarily cut down a 200 year old green tree and sold it there was great resen

ग्राम प्रधान की मनमानी दो सौ वर्ष पुराने हरे पेड़ को काटकर बेचा ग्रामीणों में भारी नाराजगी आस्था के साथ उसी पेड़ में ग्रामीण करते थे पूजा अर्चना

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

ग्राम प्रधान की मनमानी दो सौ वर्ष पुराने हरे पेड़ को काटकर बेचा ग्रामीणों में भारी नाराजगी आस्था के साथ उसी पेड़ में ग्रामीण करते थे पूजा अर्चना

सोनभद्र:- विकास खंड नगवां में अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं ताजा मामला ग्राम पंचायत नंदना का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नंदना के ग्राम प्रधान द्वारा दो हरे पेड़ों को कटवाकर बेचने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है आरोप है कि ग्राम प्रधान ने बिना वन विभाग के अनुमति से दो हरे पेड़ जिसमे एक पेड़ करीब दो सौ वर्ष पुराना है जिसमे ग्रामीण आस्था के साथ पूजा अर्चना भी करते थे उस पेड़ को ग्राम प्रधान ने मनमानी पूर्ण रूप से कटवाकर बेच दिया पेड़ इतना विशाल था की नीचे से आरा मशीन नहीं काट पा रही थी तो लगभग आठ दस फीट ऊपर से काटा गया  है जिसका नीचे का अवशेष बचा हुआ है प्रधान के इस कार्य से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। 

इस मामले को लेकर जब चौखड़ा वन रेंज के दरोगा रामजी लाल से सेल फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि पेड़ काटने का मामले की जानकारी हुई है कुछ ऐसे पेड़ होते है जिन्हे काटने का परमिशन नहीं लेना होता है वन दरोगा ने बताया कि ग्राम प्रधान ने सेमर का पेड़ कटवाया है जिसकी परमिशन की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

रिपोर्ट- श्रीराम शुक्ला.. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)