ग्राम प्रधान की मनमानी दो सौ वर्ष पुराने हरे पेड़ को काटकर बेचा ग्रामीणों में भारी नाराजगी आस्था के साथ उसी पेड़ में ग्रामीण करते थे पूजा अर्चना
ग्राम प्रधान की मनमानी दो सौ वर्ष पुराने हरे पेड़ को काटकर बेचा ग्रामीणों में भारी नाराजगी आस्था के साथ उसी पेड़ में ग्रामीण करते थे पूजा अर्चना
सोनभद्र:- विकास खंड नगवां में अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं ताजा मामला ग्राम पंचायत नंदना का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नंदना के ग्राम प्रधान द्वारा दो हरे पेड़ों को कटवाकर बेचने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है आरोप है कि ग्राम प्रधान ने बिना वन विभाग के अनुमति से दो हरे पेड़ जिसमे एक पेड़ करीब दो सौ वर्ष पुराना है जिसमे ग्रामीण आस्था के साथ पूजा अर्चना भी करते थे उस पेड़ को ग्राम प्रधान ने मनमानी पूर्ण रूप से कटवाकर बेच दिया पेड़ इतना विशाल था की नीचे से आरा मशीन नहीं काट पा रही थी तो लगभग आठ दस फीट ऊपर से काटा गया है जिसका नीचे का अवशेष बचा हुआ है प्रधान के इस कार्य से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
इस मामले को लेकर जब चौखड़ा वन रेंज के दरोगा रामजी लाल से सेल फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि पेड़ काटने का मामले की जानकारी हुई है कुछ ऐसे पेड़ होते है जिन्हे काटने का परमिशन नहीं लेना होता है वन दरोगा ने बताया कि ग्राम प्रधान ने सेमर का पेड़ कटवाया है जिसकी परमिशन की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
रिपोर्ट- श्रीराम शुक्ला.. सोनभद्र