•   Friday, 04 Apr, 2025
Upper caste army state general secretary Surat Prasad Choubey along with his team submitted a memora

सवर्ण आर्मी प्रदेश महासचिव सूरत प्रसाद चौबे ने अपने टीम के साथ जिलाधिकारी सोनभद्र को दिया ज्ञापन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सवर्ण आर्मी प्रदेश महासचिव सूरत प्रसाद चौबे ने अपने टीम के साथ जिलाधिकारी सोनभद्र को दिया ज्ञापन

सोनभद्र:-महेशगंज थाना जिला प्रतापगढ़ में नाबालिक 14 साल की ब्राह्मण बेटी का अपहरण उसी गांव का अधेड़ दलित कर लिया था बेटी को बरामद किए जाने हेतु सवर्ण आर्मी प्रतापगढ़ टिम थाना प्रभारी से लेकर पुलिस महानिरीक्षक तक ज्ञापन पत्र व्यक्तिगत रूप से मिलकर निवेदन किया लेकिन तीन माह तक नाबालिक ब्राह्मण बेटी को बरामद करने में नाकाम रही प्रतापगढ़ की पुलिस बेटी को बरामद किए जाने हेतु सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम् सिंह सहित हजारों सवर्ण शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया जिनको उपर से पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज किया,फर्जी दर्ज मुकदमा वापस लिए जाने हेतु सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी को ज्ञापन दे रही है उसी क्रम में सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे के नेतृत्व में सवर्ण आर्मी के कार्य कर्ताओं के साथ जिलाधिकारी सोनभद को ज्ञापन सौंपा गया ,मनीष पांडेय जिला उपाध्यक्ष,आकाश पांडेय जिला सचिव,ऋतु राज त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल ,जितेंद्र कुमार पाठक ,श्री प्रकाश सिंह आदि साथ रहे मांग की गई कि सवर्ण आर्मी महासचिव ठाकुर शिवम् सिंह सहित 85 लोगो पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेते हुए थाना प्रभारी महेशगंज सहित अन्य पुलिस जो फर्जी मुकदमा दर्ज किए है को  निलंबित किया जाय,स्वजातीय अधिकारी अन्य वर्ग,राजनीतिक दलों के नेता यह नहीं चाहते हैं कि सवर्ण की कोई आवाज उठाए,सर्वेश पांडेय की आवाज को दबाने का कुचक्र रचा गया है जिसे सवर्ण बर्दास्त नहीं करेगा,हम नहीं बोलेंगे तो बोलेगा कैन मेटी मेरे समाज की है उसको न्याय पाने का पूरा हक अधिकार है सवर्ण के साथ अन्याय सवर्ण आर्मी किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं करेगी ।

रिपोर्ट- श्रीराम शुक्ला.. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)