वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में लगी भीषण आग पार्किंग संचालक के लापरवाही के कारण पार्किंग में सैकड़ों वाहन जलकर हुए खाक


वाराणसी:- उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के कैंट रेलवे स्टेशन पर स्थित वाहन पार्किंग में बीती रात भीषण आग लगने से करीब 200 मोटर साईकिल जलकर खाक हो गई।
आग लगने से रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया, तो वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन वाहनों की मदद से घंटों बाद आग पर काबू पाया गया।
वही स्थानीय लोग व रेलव कर्मचारी आग लगने पर पार्किंग संचालक की लापरवाही बता रहें थे।
आग को बुझाने में वाराणसी फायर ब्रिगेड के साथ जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी देर रात जुटे रहे। अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट होने का अनुमान है। फिलहाल मौके पर आलाधिकारी जांच में देर रात तक जुटे रहे।
वाहन पार्किंग में धू धू कर जली सैकड़ो मोटर साईकिल, मची अफरा तफरी
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे के कर्मचारी अपना वाहन पार्किंग में पार्क करते है। देर रात 200 से अधिक वाहन पार्किंग में पार्क किया गया था। बीती रात करीब 1 बजे के आस पास शॉर्ट सर्किट की वजह से पार्किंग में खड़ी कुछ वाहनों में आग लग गया। इसकी सूचना मिलते ही कई रेलवे के कर्मचारी अपने वाहनों को हटाने में जुट गए, लेकिन वाहनों में आग की लपटे तेजी से बढ़ी और कुछ ही मिनट में आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ रेलवे कर्मचारी अपने वाहन को पार्किंग के बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन करीब 200 मोटर साईकिल आग की जद में आ गई। स्टेशन पार्किंग में आग लगने की सूचना पर रेलवे के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ स्थानीय सिगरा थाना, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और लोगो को वहां से दूर करते हुए आग को बुझाने में जुट गए। रेलवे कर्मचारियों के अनुसार करीब 2 घंटे तक सभी ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
