प्रयागराज थाना दारागंज पुलिस और जनपदीय एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 110 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार


प्रयागराज में 11 लाख की स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 16 मोबाइल और नकदी
प्रयागराज। थाना दारागंज पुलिस और जनपदीय एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 110 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, आरोपी के पास से 1,80,200 रुपये नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक टैबलेट और 16 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि दारागंज थाना क्षेत्र के सरैया बक्शी खुर्द इलाके में एक व्यक्ति अवैध रूप से स्मैक की बिक्री कर रहा है। इस पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी सोनू निषाद उर्फ सोनू टकला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी का आपराधिक इतिहास लंबा है और वह कई गंभीर मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के मामले शामिल हैं। वह लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय था और इसके जरिए मोटी कमाई कर रहा था। पुलिस को उसके पास से 16 मोबाइल फोन भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस लाइन स्थित त्रिवेणी संगम सभागार में अपर पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नेटवर्क खंगाला जा रहा है और उसके संपर्कों की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह स्मैक कहां से लाता था और किन लोगों को इसकी सप्लाई करता था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, नशे के इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद