प्रयागराज में त्योहारों पर अमन चैन कायम रखने को लेकर करैली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न


प्रयागराज में त्योहारों पर अमन चैन कायम रखने को लेकर करैली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
प्रयागराज: आगामी त्योहारों—अलविदा नमाज़, ईद, चैत्र नवरात्र और रामनवमी के मद्देनज़र शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त (नगर) द्वारा बीते 23 मार्च को गूगल मीट के माध्यम से पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
इसी क्रम में, 25 मार्च (मंगलवार) को थाना करैली क्षेत्र के एच.एस. गार्डन में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन सेंट्रल पीस कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल अज़ीम उर्फ़ चाँद मियां ने किया। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त (अतरसुइया) आजेंद्र यादव के निर्देशानुसार थाना प्रभारी करैली राजेश मौर्या ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस अधिकारियों, धर्मगुरुओं, पार्षदों, व्यापार मंडल, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।
बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें विशेष रूप से साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी के साथ संवाद स्थापित करें और स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाकर किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकें।
इसके अलावा, सभी धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने और अनुमति प्राप्त लाउडस्पीकरों की ध्वनि सीमा नियंत्रित रखने के निर्देश दिए गए। जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्णय लिया गया। पुलिस ने सभी ई-रिक्शा, ऑटो, टैक्सी चालकों और किरायेदारों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए, साथ ही होटल और लॉज संचालकों को आगाह किया कि वे बिना वैध दस्तावेजों के किसी को ठहरने न दें।
अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाएं और तेज़ रफ़्तार दोपहिया वाहनों, स्टंटबाज़ों और तेज़ ध्वनि वाले साइलेंसर का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
इस दौरान करैली एसडीओ राजवीर सिंह कटारिया समेत अन्य पुलिस अधिकारी और पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सभी समुदायों से आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
श्रृंगवेरपुर धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए 579 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

सिविल लाइंस पुलिस ने तीन चेन स्नेचरों को किया गिरफ्तार नकदी और बाइक बरामद

प्रयागराज करैली में भीषण आग झुग्गियां जलकर राख परिवारों की जमा पूंजी खाक
