•   Friday, 04 Apr, 2025
Advocates of Prayagraj submitted a memorandum demanding Advocate Protection Act

प्रयागराज के अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज के अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज:- 27 मार्च 2025 – जनपद प्रयागराज के अधिवक्ताओं ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता मोहम्मद हंजला फारूकी ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए धर्म, जाति या समुदाय कोई मायने नहीं रखता। काला कोट ही उनकी पहचान है, और हर वकील उनका भाई है, चाहे वह किसी भी अदालत या तहसील में वकालत करता हो।

ज्ञापन में संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर और सीनियर अधिवक्ता जफर अली की अज्ञात मामले में गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई गई। अधिवक्ताओं ने कहा कि बिना किसी ठोस प्रमाण के किसी भी व्यक्ति को अपराधी नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसे कानूनी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन बेगुनाहों के खिलाफ कार्रवाई न हो।

अधिवक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार वकीलों के खिलाफ गलत कार्यवाही की जा रही है। आए दिन अधिवक्ताओं पर हमले और हत्याएं हो रही हैं, जिससे वकील समुदाय असुरक्षित महसूस कर रहा है। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की, ताकि वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)