•   Friday, 04 Apr, 2025
Huge fire in Prayagraj Karaili huts burnt to ashes savings of families destroyed

प्रयागराज करैली में भीषण आग झुग्गियां जलकर राख परिवारों की जमा पूंजी खाक

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज करैली में भीषण आग झुग्गियां जलकर राख परिवारों की जमा पूंजी खाक

प्रयागराज के करैली थाना क्षेत्र के मैक टाउन इलाके में एक खाली प्लॉट में स्थित झुग्गियों में मंगलवार शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में झुग्गियां जलकर राख हो गईं। हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन झोपड़ियों में रह रहे परिवारों का घर-गृहस्थी का सामान और जमा पूंजी पूरी तरह नष्ट हो गई।


1 अप्रैल को ईद का दूसरा दिन था, जिसके चलते अधिकांश लोग अपने परिवार के साथ बाहर थे। झारखंड और फिरोजाबाद के रहने वाले कई परिवार इस प्लॉट में झोपड़ियां बनाकर रह रहे थे। बताया जा रहा है कि यह प्लॉट अरब में रहने वाले हाजी फुरकान अहमद का है, और इसका किराया उनके परिवार को मिलता था।

शाम करीब 7 बजे करैली पुलिस को आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 45 मिनट में आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद फायरकर्मियों को मलबे के बीच से दो छोटे गैस सिलेंडर मिले।

इस अग्निकांड में लियाकत अली और हबीब समेत अन्य झुग्गीवासियों का सबकुछ जलकर खाक हो गया। मरहूम लियाकत अली की बेटी की दो महीने बाद शादी थी, जिसके लिए रखा गया करीब ढाई लाख रुपये नकद और डेढ़ लाख रुपये के जेवरात भी जल गए। अन्य परिवारों की जमा पूंजी और घरेलू सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया।


आग इतनी तेज थी कि आसपास के मकानों की खिड़कियों के शीशे चटक गए और सड़क किनारे खड़ी एक फोर-व्हीलर के साइड का हिस्सा पिघल गया। प्लॉट के एक कोने में लगे विद्युत पोल की तारें भी जल गईं, जिससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

प्रशासन द्वारा अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पीड़ित परिवारों की मदद के लिए  क्षेत्रीय पार्षद फजल खान ने कहा कि वे प्रभावित परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए प्रशासन से मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को बुलाकर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने की बात कही।

फिलहाल, प्रशासनिक मदद मिलने की उम्मीद में प्रभावित परिवार अपने उजड़े आशियानों को देख कर सदमे में हैं।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)