•   Saturday, 05 Apr, 2025
A land case in Thakurganj police station area is pending in the court

थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में एक जमीन का मामला न्यायालय में विचारधिन है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में एक जमीन का मामला न्यायालय में विचारधिन है

वक़्फ़ कर्बला अब्बास बाग (बनाम) राजेश टंडन आदि. वाद संख्या 89 सन 2024

कोर्ट में मामला विचारधिन है 6 दिसंबर 2024 डेट लगी होने के बावजूद हजरत मौलाना कल्बे जावद जमीन पर जाकर माहौल खराब करने की कर रहे हैं कोशिश।

न्यायालय में मामला विचारधीन होने के बाद भी मौलाना जमीन पर कब्जा दिलाने की बात कहकर पब्लिक को उकसा रहे हैं

कोर्ट में मामला विचारधिन होने के बाद मौलाना कैसे करा सकते हैं कब्जा।

जबकि अभी तक किसी भी कोर्ट से वक़्फ़ की संपत्ति साबित नहीं हुई है

आखिर क्यों मौलाना कल्बे जवाद शांति पूर्वक माहौल को बिगड़ने की बात कह गए।

जबकि सूत्रों की माने तो कबर की जगह के 80 हज़ार लिए लिए जाते है

रिपोर्ट- अजमी अलवी. जिला संवाददाता लखनऊ
Comment As:

Comment (0)