अमेठी राज भवन जामों में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर व 11वां वार्षिक सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व हुई बैठक


अमेठी राज भवन जामों में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर व 11वां वार्षिक सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व हुई बैठक
राजा उमा रमण चैरिटेबल ट्रस्ट जामों कोर्ट के तत्वाधान में राज भवन जामों में निशुल्क नेत्र शिविर व सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कुंवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल भैया " व कुवंरि रानी मधुरिमा सिंह ने गणमान्य व्यक्तियों , एंव प्रधान ,बीडीसी आदि के साथ की बैठक।*
बैठक में गोपाल भैया ने बताया कि नेत्र शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन 1 से 25 जनवरी 2024 तक व ऑपरेशन 30 जनवरी 2024 को होगा ।
इसके अतिरिक्त 11वां वार्षिक सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन 25 फरवरी 2024 को होगा सम्पन्न। इन दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी " ने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों से मांगा सहयोग।
इस बैठक में राम किशुन उपाध्याय ,पूर्व प्रमुख अनिल सिंह , प्रधान गुड्डू मिश्रा , रोहित बारी ,बंशी शुक्ला, प्रेम शंकर पाण्डेय,मुन्ना भाई,पवन सोनी, नरेंद्र सिंह,राज नारायण सिंह , रमेश दुबे, सम्राट सिंह, आकाश उपाध्याय आदि रहे मौजूद ।
रिपोर्ट- कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी
वाराणसी रामनगर में सैदपुर भुजहुवांसाहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर २९ को विशाल भण्डारे का आयोजन
