पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए सतीश गणेश द्वारा गुगल मीट के माध्यम से कमिश्रेट वाराणसी में नियुक्त समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व समस्त थाना प्रभारियों थानाध्यक्षों के साथ गोष्टी की गयी


पुलिस आयुक्त कमिश्रेट वाराणसी ए सतीश गणेश द्वारा गुगल मीट के माध्यम से कमिश्रेट वाराणसी में नियुक्त समस्त
राजपत्रित पलिस अधिकारियों व समस्त थाना प्रभारियों थानाध्यक्षों के साथ गोष्टी की गयी
उक्त गोष्टी के दौरान पुलिस आयुक्त कमिश्वरेट वाराणसी द्वारा निम्नांकित बिन्दुओं पर
समीक्षा/चर्चा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-
समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी को संवेदनशील/आतिसंवेदनशील इलाके में
प्रभावी रूप से पफट पेट्रोलिंग किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
प्लिस आय्क्त महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को असामाजिक
तत्वों/आपराधिक प्रवृति के लोगों आदि पर विशेष रूप से निगरानी करने हेतु
निर्देशित किया गया।
समस्त अधिकारीयों को निर्दशित किया गया कि सोशल मीडिया पर विशेष रूप से
निगरानी की जाए अगर कोई अफवाह फैलती है तो उसका तत्काल प्रभाव से
खण्डन किया जाये तथा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के
विरूद्ध त्काल विधिक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाए।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
