A meeting was organized in the camp office by the Commissioner of Police Commissioner Varanasi A Sat
पुलिस आयूक्त कमिश्ररेट वाराणसी ए सतीश गणेश व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा शहर के विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ कैम्प कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई


Varanasi ki aawaz
पुलिस आयूक्त कमिश्ररेट वाराणसी ए सतीश गणेश व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा शहर के विभिन्न
धर्मगुरुओं के साथ कैम्प काय्यालय में एक बैठक आयोजित की गई
उक्त बैठक के दौरान मौजूदा परिस्थितियों के दृष्टिगत विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
पुलिस आयुतक्त महोदय द्वारा कमिश्रेरेट वाराणसी में कानून/शांति व्यवस्था बनाए
रखने हेतु धर्मगुरुओं से अपील की गयी । पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा धर्मगुरूओं से
आगामी त्यौहारों एवं उनकी समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गयी तथा उनके
समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
बाराणसी।

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
