•   Wednesday, 27 Nov, 2024
A mournful procession was taken out on Chehlum mourning and blood donation was organized in the memo

चेहलुम पर निकला गमगीन जुलूस इमाम हुसैन की याद में मातम और रक्तदान का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चेहलुम पर निकला गमगीन जुलूस इमाम हुसैन की याद में मातम और रक्तदान का आयोजन

प्रयागराज। दो माह और आठ दिनों तक चलने वाली अज़ादारी के अंतर्गत करबला के बहत्तर शहीदों के चेहलुम पर एक गमगीन जुलूस निकाला गया। यह जुलूस नवाब आज़म हुसैन के अज़ाखाने में मौलाना आमिरुर रिज़वी की तक़रीर के बाद शुरू हुआ। इसके बाद काज़िम अब्बास, ऐजाज़ हुसैन, अहमद जावेद 'कज्जन', ज़रग़ाम हैदर और अन्य ने मर्सिया पढ़ते हुए जुलूस निकाला, जो बच्चा जी धर्मशाला तक पहुंचा।

इस जुलूस में शामिल अन्जुमन हुसैनिया क़दीम दरियाबाद, अन्जुमन शब्बीरिया और अन्जुमन अब्बासिया ने नौहा पढ़ते हुए, विभिन्न मार्गों से होते हुए करबला पहुंचा। रास्ते भर मातम करने वाले लोगों ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में खुद को लहूलुहान कर लिया। जुलूस में ताबूत, ज़ुलजनाह और ऊंटों पर रखी अमारी भी शामिल थीं, जो श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित करती रहीं।

इसके अलावा, जुलूस के मार्ग पर लगभग पचास से साठ स्थानों पर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा पानी, शर्बत, और खाने के शिविर लगाए गए। रानीमंडी से करबला तक विभिन्न स्थानों पर तबर्रुक़ात पेश किए गए और श्रद्धालुओं ने अपने नेत्रों में आंसू लिए हुए तबर्रुक़ात पर फूल माला चढ़ाई।

यादगार हुसैनी इंटर कॉलेज में गौहर क़ाज़मी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही, इंक़ेलाबी ब्लड डोनर एसोसिएशन और नाज़ ब्लड बैंक के तत्वावधान में 55 यूनिट रक्तदान भी किया गया, जिसमें कई युवा रक्तदाता शामिल थे। इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य इमाम हुसैन के बलिदान को याद करते हुए इंसानियत का पैग़ाम देना था।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)