•   Sunday, 06 Apr, 2025
A program was organized on the fifth day of the orientation program for newly admitted students in P

संगीत एवं मंच कला संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पंडित ओमकारनाथ ठाकुर सभागार में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम के पांचवें दिवस पर कार्यक्रम आयोजन हुआ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

संगीत एवं मंच कला संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पंडित ओमकारनाथ ठाकुर सभागार में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम के पांचवें दिवस पर कार्यक्रम आयोजन हुआ

जिसमें संकाय प्रमुख प्रोफेसर संगीता पंडित डॉ निखिल भगत , डॉ ज्ञानेश चंद्र पांडेय, डॉ राजीव मंडल, ने माता सरस्वती,महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी और पंडित ओंकार नाथ ठाकुर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
उक्त अवसर पर अतिथि वक्ता के रूप में पधारे डॉ राजीव मंडल जी ने छात्रों को आर्ट थेरेपी के आवश्यकता के बारे में सोदाहरण विस्तार  से बताया।
2 - द्वितीय वक्ता के रूप में  वनस्पति विज्ञान विभाग विज्ञान संस्थान से पधारी प्रोफेसर मधुलिका अग्रवाल जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अध्यक्ष हैं उन्होंने संगीत और वनस्पति विज्ञान के अंतर संबंध विषय पर बड़ी ही रोचक जानकारियां प्रदान की साथ ही विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी उन्होंने प्रस्तुत किया। 
इसके बाद तबला के के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं द्वारा तबला वादन की प्रस्तुति हुई। इसके पश्चात विभिन्न कमेटियों के सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को अनुशासन, विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी प्रदान की गई। संकाय परिवार के सभी सदस्यों व विद्यार्थियों का परिचय भी कराया गया। विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्कॉलरशिप फैलोशिप छात्रावास ग्रंथालय मंदिर मैत्री भवन, लाइब्रेरी आदि की विस्तृत जानकारी भी साझा की गई। छात्र सलाहकार डॉ  ज्ञानेश चंद्र पांडेय ने मालवीय जी की शिक्षा  दृष्टि औरसंगीत एवं मंच कला संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया और विश्वविद्यालय की आत्मा के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस विशेष अवसर पर संकाय के वरिष्ठ आचार्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। छात्र सलाहकार डॉ ज्ञानेश चंद्र पांडेय ने उपस्थित सभी के प्रति औपचारिक धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)