•   Saturday, 05 Apr, 2025
A skeleton was found in the bushes on the roadside in Hardoi the police sent it for postmortem there

हरदोई सड़क किनारे झाड़ियों में मिला कंकाल पुलिस ने पीएम के लिए भेजा वही क्षेत्र में दहशत का माहौल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

हरदोई सड़क किनारे झाड़ियों में मिला कंकाल पुलिस ने पीएम के लिए भेजा वही क्षेत्र में दहशत का माहौल


हरदोई बिलग्राम थाना क्षेत्र के पसनेर गांव के निकट सड़क किनारे झाड़ियों में कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया। स्थानीयजनों ने तत्काल ही मामले की सूचना बिलग्राम पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकार सुनील कुमार व थाना प्रभारी नारायण कुमार कुशवाहा ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी कंकाल मिलने की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कंकाल को जब्‍त करते हुए पंचनामा कर, मामले की विवेचना शुरू कर दी हैं। बोले- जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा, कि आखिर किसका  कंकाल था ।  कंकाल की स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी ने बताया की  कंकाल के कपड़ों से  कंकाल पुरुष का लग रहा है।
कंकाल 10 से 12 दिन पहले का जिससे पूरा शरीर पूरी तरह सड़ चुका है हड्डियां दिखाई दे रही हैं कंकाल की उम्र 40 से 45 साल की है वह एक चेक दार सेल्ट पहने हुए हैं फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है जल्दी कंकाल के बारे में जानकारी जुटाकरआगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सिंह. संवाददाता हरदोई
Comment As:

Comment (0)