हरदोई सड़क किनारे झाड़ियों में मिला कंकाल पुलिस ने पीएम के लिए भेजा वही क्षेत्र में दहशत का माहौल


हरदोई सड़क किनारे झाड़ियों में मिला कंकाल पुलिस ने पीएम के लिए भेजा वही क्षेत्र में दहशत का माहौल
हरदोई बिलग्राम थाना क्षेत्र के पसनेर गांव के निकट सड़क किनारे झाड़ियों में कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया। स्थानीयजनों ने तत्काल ही मामले की सूचना बिलग्राम पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकार सुनील कुमार व थाना प्रभारी नारायण कुमार कुशवाहा ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी कंकाल मिलने की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कंकाल को जब्त करते हुए पंचनामा कर, मामले की विवेचना शुरू कर दी हैं। बोले- जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा, कि आखिर किसका कंकाल था । कंकाल की स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी ने बताया की कंकाल के कपड़ों से कंकाल पुरुष का लग रहा है।
कंकाल 10 से 12 दिन पहले का जिससे पूरा शरीर पूरी तरह सड़ चुका है हड्डियां दिखाई दे रही हैं कंकाल की उम्र 40 से 45 साल की है वह एक चेक दार सेल्ट पहने हुए हैं फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है जल्दी कंकाल के बारे में जानकारी जुटाकरआगे की कार्रवाई की जाएगी।
