•   Saturday, 05 Apr, 2025
A teenager died after falling into an uncontrolled bike pit in village Shahabuddinpur of Jaunpur Ker

जौनपुर केराकत स्थानीय क्षेत्र के ग्राम शहाबुद्दीनपुर में अनियंत्रित बाइक के गड्ढे में गिरने से एक किशोर की मौत 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिरी एक की हुई मौत दूसरा घायल

जौनपुर केराकत स्थानीय क्षेत्र के ग्राम शहाबुद्दीनपुर में अनियंत्रित बाइक के गड्ढे में गिरने से एक किशोर की मौत 

हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया जबकि घायल को बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहन निवासी शिवकुमार (17) पुत्र सुरेश कुछ दिन पूर्व रेलवे में पेन्टिंग का काम किया था जिसका हिसाब करने वह अपने साथी किशन के साथ केराकत आया था। हिसाब करने के बाद वह एक बाइक से दोनों वापस जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की गति कुछ अधिक थी और बाइक हेलमेट भी नहीं पहने थे। शहाबुद्दीनपुर गांव में मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी जो सीधे गड्ढे में गिर गयी। ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंहुचाया गया जहां चिकित्सकों ने शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया और घायल किशन को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता.जौनपुर
Comment As:

Comment (0)