•   Saturday, 05 Apr, 2025
A waiter committed suicide by hanging himself in a hotel in Varanasi's Sigra The mystery remains uns

वाराणसी सिगरा के एक होटल में वेटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या अनसुलझी गुथ्थी मां की मौत के बाद से था तनाव था

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी सिगरा के एक होटल में वेटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अनसुलझी गुथ्थी मां की मौत के बाद से था तनाव था


वाराणसी:-सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी इलाके स्थित आशीर्वाद गेस्ट हाउस में एक वेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

मृतक की पहचान छोटे यादव के रूप में हुई है, जो पिछले 10 वर्षों से गेस्ट हाउस में वेटर के तौर पर काम कर रहा था। वह विजयनगरम मार्केट, सिगरा का निवासी था। 

पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने फारेंसिक टीम को बुलाया और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतार लिया। पुलिस अब मामले की जांच में लगी है।

विजयनगरम मार्केट का रहने वाला छोटे यादव आशीर्वाद गेस्ट हाउस में वेटर का काम करता था। गेस्ट हाउस के मैनेजर राकेश मिश्रा ने बताया कि वह रोज की तरह अपने काम को निपटाकर कमरे नंबर 102 में सोने चला गया था। जब वह दोपहर 1 बजे तक नहीं आया, तो दूसरे वेटर ने जाकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा बंद था। 

इसके बाद गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खोला और पाया कि छोटे यादव पंखे से मफलर के सहारे लटक रहा था।


घटना की जानकारी मिलते ही छोटे यादव के पिता फौजदार यादव और उसकी बहनें मौके पर पहुंची। 

पिता ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी पत्नी का कैंसर से निधन हुआ था, जिसके बाद से छोटा यादव मानसिक तनाव में था और अक्सर परेशान रहता था। 

हालांकि, इस तरह के कदम उठाने का उन्होंने कभी अनुमान नहीं लगाया था। फौजदार यादव विजयनगरम मार्केट में चाय की दुकान चलाते हैं।

घटना की सूचना मिलते ही सिगरा पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा बंद होने के कारण पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलाया और दरवाजा तोड़कर शव की जांच की। फारेंसिक टीम ने शव को मफलर काटकर नीचे उतारा। फिलहाल पुलिस बिभिन्न पहलू पर की जांच कर रही है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)