•   Monday, 25 Nov, 2024
A workshop related to heart attack was organized by the Chief Medical Officer Varanasi at Lal Bahadu

मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी द्वारा लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में हृदयाघात संबधी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अब हृदय घात में भी मिलेगा इलाज

मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी द्वारा लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में हृदयाघात संबधी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया 

जिसमे उन्होंने हॉस्पिटल में मौजूद सभी स्टाफ डॉक्टर्स एवम पैरामेडिकल को इससे संबंधित जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि मरीज के आने पे पहले उसकी ईसीजी कि तत्पश्चात उसको प्रोटोकॉल के हिसाब से दवाएं दी जाए उन्होंने इससे संबंधित एक इंजेक्शन जिसकी बाजार कीमत 50000  है को मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए भी कहा एवम सभी से आग्रह किया गया की ये जानकारी जितना हो सके आमजनों में प्रचारित एवम प्रसारित की जाए ताकि किसी को भी इस कठिन इस्थिति से बचाया जा सके ।  हॉस्पिटल के सीएमएस डा ए सी दुबे ने कहा कि ये एक अच्छी पहल है और हमारी कोशिश रहेगी कि हम ज्यादा से ज्यादा  लोगो की मदद कर सके कार्यक्रम में मुख्य रूप से Dr संजय शर्मा,dr यतीश पाठक,dr नरेंद्र,dr सोनिया अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)