मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी द्वारा लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में हृदयाघात संबधी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
अब हृदय घात में भी मिलेगा इलाज
मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी द्वारा लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में हृदयाघात संबधी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
जिसमे उन्होंने हॉस्पिटल में मौजूद सभी स्टाफ डॉक्टर्स एवम पैरामेडिकल को इससे संबंधित जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि मरीज के आने पे पहले उसकी ईसीजी कि तत्पश्चात उसको प्रोटोकॉल के हिसाब से दवाएं दी जाए उन्होंने इससे संबंधित एक इंजेक्शन जिसकी बाजार कीमत 50000 है को मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए भी कहा एवम सभी से आग्रह किया गया की ये जानकारी जितना हो सके आमजनों में प्रचारित एवम प्रसारित की जाए ताकि किसी को भी इस कठिन इस्थिति से बचाया जा सके । हॉस्पिटल के सीएमएस डा ए सी दुबे ने कहा कि ये एक अच्छी पहल है और हमारी कोशिश रहेगी कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद कर सके कार्यक्रम में मुख्य रूप से Dr संजय शर्मा,dr यतीश पाठक,dr नरेंद्र,dr सोनिया अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी