वाराणसी शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार अग्निशमन विभाग व विद्युत विभाग द्वारा नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल परिसर के अग्निशमन यंत्र एवं विद्युत संयंत्रों कि जांच कि गई


Varanasi ki aawaz
वाराणसी शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार अग्निशमन विभाग व विद्युत विभाग द्वारा नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल परिसर के अग्निशमन यंत्र एवं विद्युत संयंत्रों कि जांच कि गई
लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमरेश चन्द्र दुबे ने यह जानकारी दी कि शासन द्वारा निर्देशित किया गया था कि अन्य दोनो विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए एक मॉकड्रिल की जाए।इसी क्रम में शनिवार को ड्रिल की गई,ताकि भविष्य में किसी घटना से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।इस जांच में उनका सहयोग हॉस्पिटल के देव शंकर यादव (इलेक्ट्रीशियन) पवन कुमार (सुपरवाइजर) मिथिलेश (इलेक्ट्रीशियन) एवं प्रदीप कुमार ने किया।जांच में सभी उपकरण क्रियाशील पाए गए।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी द्वारा लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में हृदयाघात संबधी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
