International Nurses Day was celebrated at Popular College of Nursing and Paramedical Institute Bachhav Varanasi with the theme Our Nurses Our Future The Economic Power of Care
पॉपुलर कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, बच्छाव, वाराणसी में आज दिनांक 11-05- 2024 को "International Nurses Day" Our Nurses Our Future: The Economic Power of Care" थीम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन डॉ. ए. के. कौशिक, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. किरण कौशिक, विशिष्ठ अतिथी डॉ. पीयूष हरी (CMS, PML), डॉ मनोज कुलश्रेष्ठ (CEO, PML) डॉ शिवशंकरी एस. (प्रो. IMS, BHU), डॉ डी. एल. एस. अग्रहरी (Asst. Professar, IMS, BHU), डॉ. सलिना पाठक (Principal Heritage Nursing College Varanasi) तथा डीन सह-प्राचार्य प्रो. डॉ. सुधाकर ए. ने माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन डॉ. ए. के. कौशिक ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा की आज का दिन मदर ऑफ़ नर्सिंग फ्लोरेंस नाइटेंगल को समर्पित है आप सभी नर्सिंग के प्रति समर्पित लोगो को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से दया की देवी बनकर अपने कार्य को करना चाहिए एक नर्स को अपने ज्ञान एवं कौशल मे सदैव वृद्धि करते हुए वार्ता कौशल, नैतिक वयवहार, तथा एक अच्छे काउन्सलर जैसे गुणों का अपने अंदर विकास करना चाहिए । संस्थान के डीन सह प्राचार्य प्रो. डॉ. सुधाकर ए. ने नर्सिंग के Scope व Opportunity के बारे में बताया व कहा कि नर्सिंग से बेहतर मानव सेवा का कोई अन्य क्षेत्र नही हो सकता अतः पूरे संसार में समाज के लिए नर्सिंग सुविधा बहुत ही आवश्यक है। विशिष्ठ अतिथी डॉ. पीयूष हरी ने कहा की पीड़ितों की सेवा करना एक नर्स का परम धर्म है। आज का दिन मानव सेवा से जुड़े सभी नर्स को सम्मानित करने का दिन है।
संस्थान में उत्तर प्रदेश मेडिकल फैकल्टी के सौजन्य से प्रदेश स्तर का वर्कशॉप "Challenges in Sustaining the Quality of Nursing Education in India विषय पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम 44 मे विद्यार्थियों द्वारा गीत, संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रस्तुत किए गए। छात्राओं द्वारा सुन्दर रंगोली एवं सजावट की गई नर्सिंग सप्ताह के दौरान कार्यक्रम में आयोजित कई सारी प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए अतिथियों को मेमोंटो व सर्टिफिकेट प्रदान कर उनको सम्मानित
किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण वाइस प्रिन्सिपल टी लक्ष्मी प्रिया एवं धन्यवाद ज्ञापन एसोशिएट प्रो. श्रीमती विजयालक्ष्मी ने किया।
कार्यक्रम में संस्थान के वाइस प्रिन्सिपल टी. लक्ष्मी प्रिया, एसोशिएट प्रो. अनुराग सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर सनी डेनियल, असिस्टेंट प्रोफेसर आनंद प्रिंसिपल सेंट मेरी नर्सिंग कॉलेज वाराणसी, नर्सिंग स्टाफ साईं कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सोनभद्र कपरिवर्तन सक्षम दिव्यांग संस्थान की शिक्षक श्रीमती चन्द्रकला रावत तथा पॉपुलर संस्थान के शिक्षक / शिक्षिकायें तथा गैर शिक्षणेतर कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी