•   Thursday, 08 May, 2025
A yoga camp was organized at Dhamek Stupa Sarnath a monument excavated site protected by 95 Battalio

वाराणसी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़िया मंडी द्वारा संरक्षित स्मारक उत्खनित स्थल धमेख स्तूप सारनाथ में योग शिविर का आयोजन किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़िया मंडी द्वारा संरक्षित स्मारक उत्खनित स्थल धमेख स्तूप सारनाथ में योग शिविर का आयोजन किया गया

वहां बल के अधिकारी एवं जवान और पुरातत्व विभाग के कर्मचारी विशिष्ट रुचि दिखाते हुए उत्साह पूर्वक योगाभ्यास में भाग लिया।
95 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल कुमार वृक्ष ने बताया कि योग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है और शरीर को जीवन शक्ति को बढ़ावा देता है। योग एक तरह की रचनात्मकता है जो लोगों के शरीर और मस्तिष्क को जोड़ती है, इसलिए इसे लगातार करने से हमें उन्हें अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिल सकती है। योग व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण में सहायता करता है।
इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी नितिन्द्र नाथ व सुरेश कुमार मिश्रा, डिप्टी कमांडेंट महेंद्र कुमार मिश्रा व उमाकांत ओझा, पुरातत्व विभाग से पी के त्रिपाठी(JRTA), जे राजू (Jr.CA), योग प्रशिक्षक योगी प्रकाश नाथ योगेश्वर जी एवं 95 बटा.के जवान योग शिविर में सम्मलित हुए|

रिपोर्ट-केशव चौधरी.सारनाथ. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)