•   Saturday, 05 Apr, 2025
Accused arrested by Ghazipur Kasimabad Police kidnapped recovered

गाजीपुर कासिमाबाद पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार अपहता बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गाजीपुर कासिमाबाद पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार अपहता बरामद

कासिमाबाद (गाज़ीपुर)। जिले के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के अंतर्गत कासिमाबाद पुलिस ने बुधवार की सुबह पास्को एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
  थानाध्यक्ष कासिमाबाद देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि थाने के उप निरीक्षक सुनील कुमार दुबे अपने हमराही बल के साथ सुबह क्षेत्र में भ्रमणशील थे तभी उन्हें सूचना मिली कि आरोपी सनी देओल साहनी पुत्र रामप्यारे साहनी निवासी ग्राम पुरानीगंज बहादुरगंज थाना कासिमाबाद भैसही पुलिया के पास उपस्थित है उप निरीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंच कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से अपहता को भी बरामद कर लिया और विधिक कार्रवाई कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ क्षेत्र की ही एक नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर जबरदस्ती भगा ले जाने के आरोप में युवती के परिजनों द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 363, 366, 506 व16/17 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर युवती की बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार दुबे के साथ का विकास गौतम और महिला कांस्टेबल रीना पासवान शामिल थे।

रिपोर्ट- सत्येन्द्र यादव.गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)