•   Saturday, 05 Apr, 2025
Accused arrested for hiding dead body in well after committing unnatural crime and murder in Gorakhp

गोरखपुर थाना चिलुआताल अप्राकृतिक अपराध एवं हत्या कर शव को कुँए में छिपा देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर थाना चिलुआताल अप्राकृतिक अपराध एवं हत्या कर शव को कुँए में छिपा देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 

           वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर श्री गौरव ग्रोवर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रदीप शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर मय फोर्स के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 09.08.2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत क्षेत्र में मामूर था कि मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0-295/2022 धारा 302,364,201,377 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर से संबंधित अभियुक्त चन्दन साहनी पुत्र शम्भू साहनी निवासी मीरपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को जगतबेला रेलवे क्रासिंग से दिनांक 09.08.2022 को समय 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की जामा तलाशी से अभियुक्त के पास से 01 अदद नारजो 50 आई मोबाइल  बरामद हुआ । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*अपराध विवरण/अभियुक्तगण से पूछताछ —*

अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 02.08.2022 को वादिनी का पुत्र राजन सिंह को बहला फुसलाकर सूनसान स्थान पर ले जाकर गलत काम करके हत्या कर देना व शव को कुँए मे छुपा देना बताया व पीएम रिपोर्ट के अवलोकन से धारा 377 भादवि की पुष्टि होना पाया गया । 

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*

चन्दन सहानी पुत्र शम्भू सहानी निवासी मीरपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर उम्र करीब 29 वर्ष  

 

*गिरफ्तारी का स्थान व समय:-*

स्थान- जगतबेला रेलवे क्रासिंग आने-जाने वाला मार्ग पर, समय करीब 11.45 बजे दिन दिनाँक 09.08.2022

 

*बरामदगी का विवरणः—*

01 अदद मोबाइल   

 

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-*

1. मु0अ0सं0- 151/2017  धारा 323,354  भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट  थाना चिलुआताल गोरखपुर ।

2. मु0अ0सं0 -295/2022 धारा  302,364,201,377 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर । 

 

*गिरफ्तारी करने वाली टीम:-*

1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 

2. उ0नि0 गुरुप्रसाद चौकी प्रभारी मजनू थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 

3. का0 पवन कुमार यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 

4. का0 विजय कुमार गौड़  थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर

5. का0 आनन्द प्रधान थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 

6. का0 विजय सरोज थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 

7. का0 जितेन्द्र मौर्या थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 

8. म0का0 प्रगति सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर

रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)